img-fluid

Bigg Boss 18 : बिग बॉस के नए प्रोमो में झगड़ते दिखे अविनाश-ईशा

November 29, 2024

मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इस वक्त दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। शो से लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, घरवालों का असली चेहरा सामने आ रहा है। जीत के आगे अब लोगों के रिश्ते सामने आ रहे हैं कि कौन किसके लिए कितना लॉयल है। घर में इस वक्त अगर किसी की दोस्ती चर्चा में है तो वो है अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक (Avinash Mishra, Isha Singh and Alice Kaushik)। हालांकि, अब एलिस शो से बाहर हो गई हैं। ऐसे में अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें ईशा और अविनाश के बीच झगड़ा होता नजर आ रहा है।

अविनाश-ईशा में हुआ जमकर झगड़ा
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में नई टाइम गॉड बनीं ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच जमकर बहस हुआ। इस प्रोमो में अविनाश, ईशा से कहते हैं, ‘मैंने कभी खाने पर बवाल नहीं मचाया है। इस पर ईशा उनसे कहती हैं कि तेरे पास कोई जस्टिफिकेशन नहीं होता है। इस पर अविनाश उन्हें बेवकूफ कहते हैं।’



मुझसे इस तरह से बात मत करना
इसके बाद ईशा, अविनाश से कहत हैं, ‘मेरे पास राशन का कंट्रोल था, मैं सारा राशन तुझे दिलवा देती। तूने क्यों जाने दिया उस वक्त।’ इस पर अविनाश कहते हैं कि ईशा तुम बिल्कुल गलत ट्रैक पर जा रही हो। ये बात सुनते ही ईशा चिल्लाने लगती हैं और कहती हैं कि तू मुझे इरिटेट कर रहा है। ये सुनते ही अविनाश भी उन पर भड़क जाते हैं। तुम सबके गेम-गेम-गेम ही दिख रहा है। इसके बाद अविनाश कहते हैं कि एक तुम ही यहां पर सबसे अच्छी हो बाकी हम सब तो ढक्कन है यहां पर। इस पर ईशा कहती हैं, ‘अविनाश मुझसे इस तरह से जिंदगी में मत बात करना।’ इस वीडियो के सामने आते ही अब दोनों की दोस्ती पर सवाल उठ रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने अविनाश को सही बताया है।

Share:

अब उद्धव ठाकरे पर उसी की सेना ने उठाए सवाल, हिंदुत्व के एजेंडे पर खरा नही उतरे; कांग्रेस को बताया टेंसन

Fri Nov 29 , 2024
मुंबई । जून 2022 में एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde in June 2022) ने जब 40 विधायकों को लेकर शिवसेना से बगावत(Revolt against Shivsena) की थी और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)को इस्तीफा (resign)देना पड़ा था तो हिंदुत्व का सवाल उठा था। एकनाथ शिंदे और उनके समर्थकों ने आरोप लगाया था कि उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved