मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इस वक्त दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। शो से लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, घरवालों का असली चेहरा सामने आ रहा है। जीत के आगे अब लोगों के रिश्ते सामने आ रहे हैं कि कौन किसके लिए कितना लॉयल है। घर में इस वक्त अगर किसी की दोस्ती चर्चा में है तो वो है अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक (Avinash Mishra, Isha Singh and Alice Kaushik)। हालांकि, अब एलिस शो से बाहर हो गई हैं। ऐसे में अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें ईशा और अविनाश के बीच झगड़ा होता नजर आ रहा है।
अविनाश-ईशा में हुआ जमकर झगड़ा
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में नई टाइम गॉड बनीं ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच जमकर बहस हुआ। इस प्रोमो में अविनाश, ईशा से कहते हैं, ‘मैंने कभी खाने पर बवाल नहीं मचाया है। इस पर ईशा उनसे कहती हैं कि तेरे पास कोई जस्टिफिकेशन नहीं होता है। इस पर अविनाश उन्हें बेवकूफ कहते हैं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved