• img-fluid

    Bigg Boss 18 : बिग बॉस में अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद अशनीर ने तोड़ी चुप्‍पी

  • November 19, 2024

    मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का रविवार का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड काफी दमदार रहा। सलमान खान के साथ मंच पर शार्क टैंक के जज रहे बिजनेस टायकून अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) नजर आए। बॉलीवुड के भाईजान ने अशनीर ग्रोवर (Bhaijaan Ashneer Grover) को सलमान खान और उनकी टीम को लेकर दिए गए बयानों के लिए जमकर लताड़ा और अपने अंदाज में समझाया। एक पॉडकास्ट में सलमान खान और उनकी टीम को लेकर काफी कुछ बोल गए अशनीर की सलमान खान के सामने घिग्गी बंधी हुई थी और यह देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था। एपिसोड के बाद अशनीर ग्रोवर ने एक X पोस्ट करके इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है।

    सलमान के आगे हो गई थी बोलती बंद
    बता दें कि ‘वीकेंड का वार’ के इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज होते ही यह एपिसोड सुर्खियों में आ गया था और हर कोई इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा था। सलमान खान के सामने बिग बॉस में अशनीर ने अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन दबंग खान के आगे खास कुछ बोल नहीं सके। ऐसे में अब उन्होंने अपनी X पोस्ट पर इस मामले पर अपना पक्ष रखा है और बताया है कि उन्होंने सलमान खान के साथ हुई डील के बारे में जो आंकड़े दिए वो गलत नहीं थे। साथ ही साथ उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी कहा है कि उनके शो पर आने की खबर सलमान को पहले से थी।




    अशनीर ग्रोवर ने X पोस्ट में दी सफाई

    अशनीर ग्रोवर ने अपनी X पोस्ट में लिखा, “उम्मीद है आपको ‘बिग बॉस वीकेंड का वार’ पसंद आया होगा। मुझे बहुत मजा आया और मुझे यकीन है कि इस एपिसोड को तगड़ी टीआरपी भी मिली है। वैसे नीचे लिखी हुई सभी बातें सही हैं।”

     अशनीर ग्रोवर ने पॉइंटर्स में अपनी बात लिखी और कहा –
    मई 2019 में JW मैरियट जुहू में 3 घंटे के लिए ब्रांड कोलाब पर एक खास मीटिंग में मेरी सलमान खान से मुलाकात हुई थी। ऐड डायरेक्टर के साथ (कोई बात नहीं अगर उन्हें नहीं है। मैं तब कोई फेमस इंसान नहीं था। वो रोज बहुत से लोगों से मिलते हैं)

    क्योंकि पॉडकास्ट में अशनीर ग्रोवर ने यह भी बताया था कि सलमान की टीम के एक सदस्य ने उनसे तब यह कहा था कि प्लीज उनसे साथ में फोटो मत मांगिएगा, वो नाराज हो जाते हैं। तो इसी बात को छेड़ते हुए अशनीर ग्रोवर ने अपनी बात खत्म की और लिखा, “अब आखिर में मेरे पास उनके साथ एक फोटो है जो मैंने पहले नहीं ली थी।” अशनीर ग्रोवर ने पोस्ट के आखिर में सलमान खान को टैग किया है और साध ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। पोस्ट मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है और लोग इस पर अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं।

    Share:

    बिहार : बिहार मेले में आया हरियाणा से अनोखा भैंसा, बीयर न मिलने से हुआ परेशान और सुस्त

    Tue Nov 19 , 2024
    पटना । बिहार (Bihar) के सोनपुर मेले (Sonepur Fairs) में हर साल की तरह इस बार भी देशभर से आए पशु (Animal) और उनके व्यापारियों ने रौनक बढ़ाई है. मेले में गाय, बैल, भैंस और घोड़ों की खरीद-बिक्री तो होती ही है, लेकिन इस साल हरियाणा से आए एक भैसे (buffaloes) ने सबका ध्यान अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved