मुंबई (Mumbai)। स्टैंड अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 (Big Boss 17) के विजेता मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। खबर है कि मंगलवार रात मुंबई स्थित एक हुक्का पार्लर पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
फारूकी के साथ 6 और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। फिलहाल, जांच जारी है। कहा जा रहा है कि तंबाकू उत्पादों का इस्तेमाल करने की जानकारी के बाद पुलिस ने दबिश दी थी।
पुलिस ने बोरा बाजार स्थित साबलान हुक्का बार पर रेड की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया, ‘हमारी टीम ने यह जानकारी मिलने पर हुक्का बार में रेड की थी कि वहां लोग हर्बल हुक्का की आड़ में तंबाकू हुक्का का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर यह साबित हो जाता है कि तंबाकू हुक्का का इस्तेमाल हुआ है, तो उनके खिलाफ COTPA के तहत मामला दर्ज होगा।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि फोर्ट इलाके में चल रहा यह हुक्का पार्लर गैर कानूनी है। रेड के दौरान यहां 4400 रुपये नकद और 13 हजार 500 रुपये के 9 हुक्का पॉट्स जब्त किए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved