नई दिल्ली (New Delhi) । मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) के साथ नॉमिनेशन टास्क (nomination task) के दौरान बड़ा ही हैरान कर देना वाला वाक्या हुआ। दरअसल, बुधवार के दिन बिग बॉस (Big Boss) ने घरवालों को नॉमिनेशन टास्क दिया। टास्क ऐसा था कि सदस्य एलिजिबल बैचलर मेंढक के स्टैच्यू (जादुई मेंढक) को किस करेंगे और फिर अपने प्रतिनिधि को चुनवा करेंगे। फिर वो प्रतिनिधि उस सदस्य की तरफ से दो लोगों को नॉमिनेट करेगा।
टास्क में हुआ कुछ ऐसा
नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होती है और मन्नारा, अनुराग डोभाल को अपना प्रतिनिधि चुनती हैं। अनुराग सामने आकर मन्नारा को ही नॉमिनेट कर देते हैं। इस घटना के बाद बिग बॉस कहते हैं, ‘बिग बॉस के इतिहास में मन्नारा पहली ऐसी कंटेस्टेंट बनी हैं जिन्होंने खुद को नॉमिनेट किया है।’ मन्नारा भड़क जाती हैं और अनुराग से झगड़ने लगती हैं।
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये सदस्य
नॉमिनेशन की प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा और अनुराग डोभाल नॉमिनेट हुए हैं। वहीं नील भट्ट पूरे सीजन के लिए पहले से ही नॉमिनेटेड हैं।
आज चुना जाएगा नया कैप्टन
इस वक्त मुनव्वर फारूकी बिग बॉस के घर के कैप्टन हैं। लेकिन, आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बिग बॉस घरवालों को नया टास्क देंगे। टास्क के तहत सदस्यों को घर के अंदर लगे सेब के पेड़ से ज्यादा से ज्यादा बटोरने होंगे। फैन पेज की मानें तो इस टास्क में ईशा मालवीय की जीत जाती हैं और घर की नई कैप्टन बन जाती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved