• img-fluid

    मारपीट-गाली गलौज…, रिलेशनशिप में 5 साल अत्याचार सह चुकी हैं ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट्स टीना दत्ता

  • January 10, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । टीना दत्ता ‘बिग बॉस 16’ (‘Bigg Boss 16’) की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने टीना और शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) के रिश्ते पर बात की. इस दौरान शालीन ने अपनी फीलिंग्स को बयां किया लेकिन टीना ने कहा कि वह बतौर दोस्त शालीन को पसंद करती हैं. लेकिन वह उनके साथ रिलेशनशिप (Relationship) में नहीं रह सकती हैं. हालांकि सलमान को टीना की बातों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ और उन्हें खूब समझाया.

    टीना दत्ता (Tina Datta) ने सलमान खान (Salman Khan) से डांट पड़ने के बाद टीना ने पहले गार्डन एरिया में श्रीजिता डे और प्रियंका चौधरी को अपने पास्ट रिलेशनशिप अनुभवों को बताया और बाद में शालीन के सामने भी इसका जिक्र किया.

    टीना दत्ता ने पहले शालीन भनोट के अग्रेसिव स्वभाव के बारे में बात करती हैं. बताती हैं कि पास्ट में उनके रिलेशनशिप के दौरान उन्हें कितनी दिक्कतों, मारपीट और गाली-गलौज का सामना करना पड़ा. उनके पास्ट रिलेशनशिप में काफी ड्रामा हुआ था.


    टीना दत्ता ने बताया कि वह एक रिलेशनशिप में 5 साल तक रही थीं. इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड का नैचर काफी अग्रेसिव रहा था और मारपीट की बाद ही उन्होंने अपने रिलेशनशिप को खत्म किया. (फोटो साभारः Instagram @tinadatta)

    टीना दत्ता ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि शुरुआत के एक साल बहुत अच्छे से बीते. लेकिन धीरे-धीरे उनके रिश्तों काफी अंतर आया. उनके पार्टनर ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें थप्पड़ मारे.

    टीना दत्ता ने अपने पिछले पार्टनर को याद करते हुए शालीन भनोट का भी अग्रेसिव व्यवहार बताया. बाद में, टीना और शालीन अपने बीच चल रहे मन मुटावा को दूर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक बार फिर टीना अपने पास्ट की बात करते हुए उनपर गुस्सा होती हैं.

    टीना अपने पिछले रिश्ते के बारे में बात करती है और शालीन को बताती हैं कि कैसे वह उसी अग्रेसिव तरीके से काम कर रहे हैं, जो उन्हें बैकफुट पर जाने के लिए मजबूर कर रहा है.

    टीना दत्ता आगे कहती हैं, “तुमने झूठे वादे किए और आप अग्रेसिव रहे. मैं 5 साल रिलेशनशिप में थी. वह भी इतना अग्रेसिव आदमी था और आप उसी तरह काम कर रहे हैं. मैं अग्रेसिव रिश्ते में नहीं रह सकती.”

    बता दें, टीना दत्ता सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर महेश कुमार जायसवाल के साथ रिलेशनशिप में रही थीं. इसके बाद वह बिजनेसमैन परेश मेहता के साथ रिलेशनशिप में थीं.

    Share:

    एसयूवी क्रेटा को इलेक्ट्रिक वर्जन में लांच करेगी हुंडई, टाटा-महिंद्रा का छूटेगा पसीना

    Tue Jan 10 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. मौजूदा समय में इसका मार्केट शेयर 80 फीसदी से भी ज्यादा का है. महिंद्रा (Mahindra) ने भी इलेक्ट्रिक कार बाजार (electric car market) के लिए अग्रेसिव प्लानिंग की है और आने वाले समय में कई नए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved