img-fluid

Bigg Boss 15: कैमरे के सामने इंटीमेट हो रहे कंटेस्टेंट, शो को लेकर उठ रहे सवाल

October 12, 2021

मुंबई। टीवी के सबसे कॉन्ट्रवर्शियल रियलिटी शो (Controversial Reality Show) बिग बॉस (Bigg Boss) के 15वें सीजन में कंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ काफी कोजी होते दिखाई पड़ रहे हैं. कंटेस्टेंट कैमरे के सामने खुलकर रोमांस कर रहे (Contestants romancing openly) हैं और लिपलॉक (liplock) करने से लेकर एक दूसरे के साथ सोने तक सारा कुछ टीवी की स्क्रीन पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. शो की लगातार बढ़ती इंटेन्सिटी अब दर्शकों को थोड़ा असहज कर रही है.
टीवी पर हदें पार करने के चलते बिग बॉस (Bigg Boss) को पहले कई बार ट्रोल (Troll)किया जा चुका है और इस बार तो पहले ही हफ्ते में जमकर झगड़ा और रोमांस (Romance) देखने को मिला है. शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने खुद बताया कि बिग बॉस (Bigg Boss) के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि पहले ही हफ्ते में सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. इतना ही नहीं पहले ही हफ्ते में झगड़े और रोमांस दोनों अपने चरम पर हैं.



इन कंटेस्टेंट्स ने किया जमकर रोमांस
चलिए जानते हैं उन कंटेस्टेंट्स के बारे में जो शो में कैमरा के सामने हदें पार करने के लिए सुर्खियों में रहे हैं. इस सीजन की बात करें तो बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss 15) में ईशान सहगल और माइशा अय्यर (Ishan and Miesha) अपनी लिमिट्स क्रॉस करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वीणा मलिक और अश्मित पटेल (Veena and Ashmit) दोनों ही बिग बॉस (Bigg Boss) के सबसे चर्चित कपल थे. शो में दोनों काफी कोजी होते नजर आ चुके हैं.

बत्तियां बुझते ही साथ हो जाता था ये कपल
बिग बॉस (Bigg Boss) के एक्स कंटेस्टेंट पुनीष और बंदगी (Puneesh and Bandagi) की जोड़ी भी अपनी करीबियों के चलते चर्चा में रही थी. दोनों का इश्क एक हिचकिचाहट के साथ शुरू हुआ था लेकिन फिर बाद में दोनों लाइट्स बंद होने के बाद और दिन के उजाले में दोनों को किस करते नजर आने लगे. दोनों अक्सर साथ ही दिखाई पड़ने लगे.

बाथरूम में साथ रहा था ये सेलेब्रिटी कपल
इसके अलावा करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल (Karishma and Upen) शो में काफी इंटीमेसी दिखा चुके हैं. दोनों को तब सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था. गौतम गुलाटी और डायेंड्रा सोरेस (Gautam and Diandra) भी कैमरा के सामने रोमांटिक हो चुके कपल्स में से हैं. हद तो उस वक्त पार हो गई थी जब दोनों एक साथ बाथरूम के भीतर चले गए थे और काफी देर बाद बाहर निकले.

Share:

केंद्र की राज्यों को चेतावनी: सरप्लस पॉवर है तो देनी होगी जानकारी, बिना बताए बिजली बेची तो कट जाएगा कोटा

Tue Oct 12 , 2021
नई दिल्ली। देश में बिजली संकट गहराता चला रहा है। आलम यह हो गया है कि कई राज्यों में कोयले की कमी के कारण बिजली संयंत्र ठप हो गए हैं। राज्य बिजली की मांग को पूरा करने के लिए बार-बार केंद्र से गुहार लगा रहे हैं। इस बीच भारत सरकार ने भी बिजली की कमी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved