मुंबई। बिग बॉस 14 को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मेकर्स ने शो में कई सारे बड़े बदलाव किए हैं। इसके कई उदाहरण ग्रैंड प्रीमियर के दिन देखने को मिले। आने वाले एपिसोड्स में कई सारे ट्विस्ट के बारे में मालूम पड़ेगा। इस बार के फॉर्मेट में जो सबसे अलग है वो ये कि शो में प्रीमियर वाले ही दिन कंटेस्टेंट्स को रिजेक्शन झेलना पड़ा।
शनिवार को टेलीकास्ट हुए ग्रैंड प्रीमियर में चार कंटेस्टेंट्स को रिजेक्शन की मार झेलनी पड़ी। अब इन सभी की शो में जर्नी कैसे आगे बढ़ेगी, इस सस्पेंस से रविवार के एपिसोड में पर्दा उठेगा। इस बीच आपको बताते हैं रिजेक्ट होने वाले उन 4 कंटेस्टेंट्स के बारे में।
रुबीना दिलैक शो में अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ आई हैं। दोनों के सलेक्शन और रिजेक्शन का फैसला स्पेशल ऑडियंस में शामिल हिना खान, गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला को लेना था। तीनों ने आपसी सहमति से रुबीना को रिजेक्शन लिस्ट में डाला।
तीनों तूफानी सीनियर्स का मानना था कि रुबीना एक पॉपुलर फेस हैं। ऐसे में उन्हें रिजेक्ट कर उनके पति अभिनव को मौका दिया जाना चाहिए। इसके बाद घर के अंदर जाने के लिए अभिनव को तूफानी सीनियर्स द्वारा दिए टास्क को पूरा कर उन्हें इंप्रेस करना था, जिसमें वे सफल हुए। कुमार सानू के लाडले जान ने भी बिग बॉस हाउस में एंट्री ली है। स्वीट स्माइल वाले जान बिग बॉस में आते ही रिजेक्ट हो गए। इसका मतलब उन्हें कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
गुड्डन फेम एक्टर ने आते ही अपना स्वैग दिखाया। निशांत ने सलमान खान के फेमस डायलॉग भी बोले। निशांत को भी रिजेक्ट कर दिया गया। निशांत के इंट्रो वीडियो को देख ऐसा लगता है कि वे सीजन 14 में धमाल मचाने वाले हैं। उनकी पर्सनैलिटी के कई सारे शेड्स दिखने वाले हैं।
पंजाब की फेमस सिंगर, मॉडल और एक्ट्रेस सारा गुरपाल ने बिग बॉस में आते ही सभी का दिल जीत लिया, लेकिन तूफानी सीनियर्स ने सारा के सामने रिजेक्शन की बड़ी चुनौती रख दी है। देखना होगा सारा इससे कैसे निजात पाती हैं। बिग बॉस हाउस में अब इन रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स को क्या क्या चुनौतियां झेलनी पड़ेंगी, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। वैसे इस बार 2 हफ्तों का ट्विस्ट रखा गया है, जिसके तहत अभी घरवाले शो के लिए कंफर्म नहीं हुए हैं। 2 हफ्तों के बाद ही उन्हें तूफानी सीनियर्स से कंफर्म का टैग मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved