• img-fluid

    Bigg Boss 14 कन्टेस्टन्ट का हुआ एक्सीडेंट, गहरे गड्ढे में गिरी गाड़ी

    January 04, 2021

    मुंबई। बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट निशांत सिंह,  सीरियल “गुड्डन तुमसे न हो पाएगा” फेम, मलखानी,मुंबई से जैसलमेर जा रहे थे और रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया। फिलहाल निशांत सुरक्षित हैं, लेकिन उनकी गाड़ी की हालत काफी बुरी हो गई है।

    निशांत सिंह मलखानी ने बताया कि जब पूरा देश न्यू ईयर सेलिब्रेशन में व्यस्त होने वाला था, उससे एक मिनट पहले ही उनका एक्सिडेंट हुआ था। निशांत पहली बार रोड ट्रिप पर दोस्तों संग जा  रहे थे और वे खुद ड्राइव कर रहे थे, तभी गलत साइड आ रही गाड़ी ने उनकी गाड़ी को तेजी से टक्कर मार दी। सड़क सकरी थी और सभी को बचाने के लिए मैंने गाड़ी सड़क के किनारे उतारी, जिसके चक्कर में मेरी गाड़ी एक गहरे गड्ढे में जा गिर गई। 

    निशांत ने कहा, ”मैंने कभी रोड ट्रिप नहीं की. जब मेरे पास जैसलमेर का काम आया तो मैंने सोचा कि मैं ड्राइव करके जाऊंगा, साथ में कुछ दोस्तों को भी ले लूंगा. काम के बाद हम सभी ने इस ट्रिप को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था. सोचा था कि न्यू ईयर राजस्थान में सेलिब्रेट करेंगे, पर ऐसा हो गया.” 

    जयपुर टाइम्स संग बातचीत के दौरान निशांत सिंह मलखानी ने बताया, “किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं, मुझे चोट क्या कोई खंरोच भी नहीं आई है। मैं पूरी तरह से ठीक हूं। लेकिन मेरी गाड़ी पूरी तरह से खराब हो चुकी है, जिसे उठाने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा। मां का आशीर्वाद और भगवान का साथ होने से ही मैं बच पाया हूं। जिस इंसान ने हमारी गाड़ी को अपनी गाड़ी से हिट किया था वह फरार हो गया था।”

     

    Share:

    अब एक और सरकारी कंपनी में हिस्सेदारी बेचने जा रही है सरकार, इन शर्तो के साथ

    Mon Jan 4 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रविवार को एक और सरकारी कंपनी में अपनी रणनीतिक हिस्सेदारी कम करने के लिए बोली मंगाई है। माइनिंग क्षेत्र की यह कंपनी BEML है, ​जिसमें सरकार मैनेजमेंट कंट्रोल के साथ अपनी 26 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। BEML भी उन सरकारी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिसमें केंद्र सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved