• img-fluid

    30 को हिंदुत्व पर बड़ा युवा सम्मेलन, धीरेन्द्र शास्त्री इन्दौर आएंगे

  • November 12, 2024

    लालबाग में आध्यात्मिक सेवा संस्थान के बैनरतले होगा आयोजन, हजारों युवाओं को लाने का लक्ष्य

    इंदौर। शहर में इस महीने की आखिरी तारीख को एक बड़ा (Big) युवा सम्मेलन ( youth conference) आयोजित किया जा रहा है। हिंदुत्व ( Hindutva) पर होने वाले सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे। इन युवाओं को बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dheerendra Shastri) संबोधित करेंगे। यह आयोजन हिंदू आध्यात्मिक सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है, जिसके तहत लालबाग में हिन्दू युवा सम्मेलन किया जाएगा, जिसका विषय रग-रग हिन्दू मेरा परिचय रखा गया है।



    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हिंदू आध्यात्मिक सेवा संस्थान द्वारा लालबाग में एक मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला सामान्य मेला न होकर भारतीय संस्कृति तथा सभी समाजों को जोडऩे के लिए रखा गया है। इसी के अंतर्गत हिंदू युवाओं का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। विषय रहेगा रग-रग हिंदू मेरा परिचय। इसके पहले इसी दिन सीबीएसई स्कूलों के डायरेक्टर और प्रिंसिपल का एक प्रबोधन कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसे शिक्षाविद सम्मेलन नाम दिया गया है। सम्मेलन को लेकर प्रचार प्रमुख जवाहर मंगवानी ने बताया कि 28 नवंबर को मेले का शुभारंभ होगा। इस दिन शाम को नारी शौर्य सम्मान यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न संस्थाओं और अखाड़े में शस्त्र प्रशिक्षणरत 5000 बालिकाओं का चल समारोह निकलेगा। इसके बाद शाम 6 बजे लालबाग में संतों के आशीर्वचन के साथ मेले का उद्घाटन होगा। 29 नवंबर को सुबह 10 बजे आचार्य वंदन होगा, जिसमें 100 विद्यालय के 500 शिक्षकों का 1000 विद्यार्थी पादपूजन करेंगे। दोपहर 3 बजे महिला समूह द्वारा स्तोत्र पाठ किया जाएगा। रात 8 बजे राष्ट्रभक्ति गीत की प्रस्तुति 20 कॉलेज के बैंड द्वारा दी जाएगी। 1 दिसंबर को सुबह 10 बजे मातृ-पितृ वंदन और दोपहर में मातृत्व सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में 5000 गर्भवती महिलाओं को संतों द्वारा आशीर्वचन दिया जाएगा। 2 दिसंबर को सुबह 10 बजे समापन सत्र में सभी एनजीओ के डायरेक्टर, मठ-मंदिर के संचालक और जाति-बिरादरी के प्रमुख उपस्थित रहेंगे। आयोजन को लेकर लालबाग में भव्य स्तर पर तैयारी की जा रही है।

    Share:

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Tue Nov 12 , 2024
    बुधनी में तुलसी की हो गई फजीहत बुधनी (Budhni) विधानसभा (Assembly) में सरकार (Government) ने कई मंत्रियों को भी प्रचार में झोंक रखा है। तुलसी भिया (Tulsi Bhai) भी गांव– गांव घूम रहे हैं। बुधनी के टीकामोड़ क्षेत्र में उन्होंने कह दिया कि यहां एक युद्ध चल रहा है और एक संकट है। अब भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved