img-fluid

US Open में बड़ा उलटफेर, 28वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने हारकर बाहर हुए नोवाक जोकोविच

September 01, 2024

न्यूयॉर्क। यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी (Serbia’s star tennis player) नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) से बाहर हो गए हैं. नोवाक को 28वीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्सी पोपिरिन ने हराया. 30 अगस्त को आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दूसरी सीड जोकोविच को 4-6, 4-6, 6-2, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला घंटे और 19 मिनट तक चला।


18 सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब जोकोविच यूएस ओपन के चौथे राउंड तक भी नहीं पहुंच सके. जोकोविच 2017 के बाद पहली बार बिना किसी ग्रैंड स्लैम खिताब के साल का अंत करेंगे. जोकोविच से पहले स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्कारेज भी तीसरे दौर में हारकर यूएस ओपन 2024 से बाहर हो गए थे।

बता दें कि सबसे ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब (महिला और पुरुष) जीतने के मामले में जोकोविच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला स्टार मार्गरेट कोर्ट बराबरी पर हैं. दोनों ने सबसे ज्यादा संयुक्त रूप से 24 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल जीते हैं. हालांकि मार्गरेट ने इनमें से 13 खिताब ओपन ऐरा से पहले जीते थे. टेनिस में ओपन ऐरा की शुरुआत साल 1968 में हुई थी।

यदि जोकोविच एक और ग्रैंड स्लैम खिताब जीतते हैं तो इतिहास रच देंगे. जोकोविच टेनिस करियर में 37 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स फाइनल खेल चुके हैं, जो ओपन युग में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है. वह स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर और स्पेनिश स्टार राफेल नडाल को काफी पीछे छोड़ चुके हैं।

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (महिला-पुरुष सिंगल्स)
1. नोवाक जोकोविच (पुरुष-सर्बिया )- 24 (ऑस्ट्रेलियन-10, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-4).
2. मार्गरेट कोर्ट (महिला-ऑस्ट्रेलिया)- 24 (ऑस्ट्रेलियन-11, फ्रेंच-5, विम्बलडन-3, यूएस-5).
3. सेरेना विलियमस (महिला-अमेरिका)- 23 (ऑस्ट्रेलियन-7, फ्रेंच-3, विम्बलडन-7, यूएस-6).
4. राफेल नडाल (पुरुष- स्पेन)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-14, विम्बलडन-2, यूएस-4)
5. स्टेफी ग्राफ (महिला-जर्मनी)- 22 (ऑस्ट्रेलियन-4, फ्रेंच-6, विम्बलडन-7, यूएस-5).
6. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड)- 20 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विम्बलडन-8, यूएस-5)

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम फाइनल (पुरुष सिंगल्स)
37- नोवाक जोकोविच
31- रोजर फेडरर
30- राफेल नडाल
19- इवान लेंडल
18- पीट सम्प्रास

Share:

RSS की समन्वय बैठक : बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर चर्चा, आज BJP पेश करेगी वार्षिक रिपोर्ट

Sun Sep 1 , 2024
नई दिल्ली. केरल (Kerala) के पलक्कड़ में हो रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वार्षिक समन्वय बैठक (coordination meeting) में आज बीजेपी (BJP) अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. पार्टी की तरफ से संगठन महासचिव बीएल संतोष (BL Santosh) वार्षिक रिपोर्ट पेश करेंगे. शनिवार को बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindus) के हालात और उनकी सुरक्षा के तरीकों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved