• img-fluid

    टी-20 क्रिकेट में आयरलैंड का बड़ा उलटफेर, दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 10 रनों से हराया

  • September 30, 2024

    नई दिल्ली। आयरलैंड (Ireland) ने रविवार 29 सितंबर की रात बड़ा उलटफेर (Big upset) कर साउथ अफ्रीका (South Africa) को दूसरे टी20 (Second T20) में 10 रनों से धूल चटाई। इसी के साथ आयरलैंड (Ireland) ने टी20 क्रिकेट (T20 cricket) के इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका (South Africa) को हार का स्वाद चखाया। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 6 टी20 मुकाबले खेले जा चुके थे, जिसमें अफ्रीकी टीम ने आयरलैंड को एक भी मुकाबला जीतने नहीं दिया था। आयरलैंड की इस जीत के साथ यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई, दुखद बात यह है कि सीरीज के विजेता का फैसला करने के लिए तीसरा मैच नहीं है। आयरलैंड वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज 2 ही मैच की ही थी। अब इन दो टीमों के बीच 2 अक्टूबर से तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी।


    अबू धाबी शेख जायद स्टेडियम में खेले गए आयरलैंड वर्सेस साउथ अफ्रीका (Ireland vs South Africa) दूसरे टी20 में आयरिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज रॉस अडायर का अहम रोल रहा था जिन्होंने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा। रॉस ने 58 गेंदों पर 5 चौकों और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 100 रनों की पारी खेली।

    रॉस अडायर ने पहले विकेट के लिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग के साथ 137 रनों की साझेदारी भी की। इस पार्टनरशिप ने ही आयरलैंड की जीत की नींव रखी थी। पॉल स्टर्लिंग ने इस दौरान 31 गेंदों पर 52 रन बनाए थे।

    196 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को रयान रिकेल्टनस, रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीट्जके ने अच्छी शुरुआत दी थी। रयान रिकेल्टनस (31) और रीजा हेंड्रिक्स (51) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए पावरप्ले में 50 रन जोड़े थे। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीट्जके (51) के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई थी।

    एक समय पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 12.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 121 रन था। अगली ही गेंद पर जैसे ही रीजा हेंड्रिक्स आउट हुए तो टीम लय खो बैठी। एडन मारक्रम से लेकर ट्रिस्टन स्टब्स तक को भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया और आयरलैंड ने जोरदार वापसी करते हुए 10 रनों से जीत दर्ज की। हैरानी की बात है कि साउथ अफ्रीका के टॉप-3 बल्लेबाजों के अलावा किसी ने भी दहाई का आंकड़ा नहीं छुआ, सभी सिंगल डिजिट पर आउट हुए।

    आयरलैंड को 195 के स्कोर के आगे साउथ अफ्रीका निर्धारित 20 ओवर में 185 ही रन बना पाई। मार्क अडायर ने आयरलैंड के लिए सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए, वहीं ग्राहम ह्यूम को तीन सफलताएं मिली। रॉस अडायर को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।

    Share:

    जब आमिर खान ने एक साथ दो फिल्मों में किया काम, ‘धूम 3’ के सेट पर बोलने लगे थे भोजपुरी

    Mon Sep 30 , 2024
    मुंबई। बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवी सीरीज ‘धूम’ (Dhoom) के अगले पार्ट के लिए जब से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नाम सामने आया है तब से यह मूवी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में विलेन कौन होगा? लीड रोल कौन प्ले करेगा? कहानी क्या होगी और क्या इस बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved