img-fluid

T20 वर्ल्‍ड कप को लेकर आया बड़ा अपडेट, जल्द होगा भारतीय टीम का ऐलान, ऋषभ पंत को मिल सकती है जगह

April 09, 2024

नई दिल्ली: इस समय क्रिकेट फैन्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रोमांचक मुकाबलों का मजा ले रहे हैं. मगर इसी बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 (T20 world cup 2024) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टूर्नामेंट के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान (Indian team announced) होने वाला है, जिसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी जगह मिल सकती है. बता दें कि 30 दिसंबर 2022 की रात को ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे. इसके बाद वो लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. मगर अब उन्होंने आईपीएल से वापसी की और धांसू अंदाज में रन बनाए हैं.

टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए ऋषभ पंत को भी टीम में सेलेक्ट किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो पंत के अलावा कई खिलाड़ियों पर बीसीसीआई सेलेक्टर्स की पैनी नजर है. पंत IPL में विकेटकीपिंग में भी कमाल कर रहे हैं तो बैटिंग में भी वो लय में लौटते नजर आ रहे हैं. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान पंत ने लगातार दो फिफ्टी लगाई हैं.


सूत्रों ने बताया कि ऋषभ पंत अपनी फॉर्म दिखा रहे हैं और आगे देखेंगे कि वो कितने फिट रहते हैं, मगर फिलहाल वो ठीक नजर आ रहे हैं. टी20 वर्ल्‍ड कप को ध्‍यान में रखते हुए कई प्‍लेयर्स पर चयनकर्ताओं की पैनी नजर है, जिसमें से पंत भी एक हैं. बता दें कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप जून में अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम की कप्‍तानी रोहित शर्मा ही करेंगे. टूर्नामेंट के लिए इस महीने के आखिर में भारतीय टीम का ऐलान होगा. सूत्रों के मुताबिक, इस महीने की आखिरी तारीख यानी 30 अप्रैल या फिर मई के पहले दिन चयनकर्ताओं की मीटिंग हो सकती है. उसके बाद वर्ल्‍ड कप के लिए टीम का ऐलान होगा.

Share:

MP के सतना में कांग्रेस को बड़ा झटका, CM ने पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी को दिलाई भाजपा की सदस्यता

Tue Apr 9 , 2024
सतना। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं। नवरात्रि के पहले दिन (first day of Navratri) विंध्य क्षेत्र के कुछ बड़े नेताओं ने भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) सबसे पहले मैहर पहुंचकर मां शारदा का आशीर्वाद लिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved