नई दिल्ली: उत्तर भारत (North India) के ज्यादातर राज्यों में एक या दो चरण में मतदान (Voting in one or two phases) होने की उम्मीद है. जबकि उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर (Uttar Pradesh and Jammu and Kashmir) में कई चरणों में मतदान होंगे. सूत्रों से हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha elections) के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है और 15 मार्च के आसपास चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में चुनाव आयोग एक या दो चरण और यूपी और जम्मू कश्मीर में कई चरणों में चुनाव कराएगा.
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग एक के बाद एक राज्यों के दौरे पर है. जानकारी के मुताबिक यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर 6 से 7 चरणों में मतदान होगा. यूपी में अप्रैल और मई महीने में मतदान कराया जाएगा. हरियाणा की 10 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा जो कि मई महीने में संभावित है. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर एक चरण में मतदान कराए जाएंगे और मतदान मई महीने में संभावित है. पंजाब और हरियाणा में हालांकि अब तक एक चरण का ही चुनाव संभावित है. लेकिन कानून व्यवस्था के अंतिम आकलन के बाद दो चरणों का भी विकल्प हरियाणा और पंजाब में रख सकता है.
सूत्र के मुताबिक पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा और मतदान की तारीख मई में होगी. उत्तराखंड की 5 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा और अप्रैल महीने में मतदान संभावित है. पर्वतीय राज्य जम्मू-कश्मीर की 5 लोकसभा सीट पर 3 से 5 चरणों में मतदान होगा और मतदान की तारीख अप्रैल और मई के दौरान होगी. लद्दाख में एक चरण में मतदान होगा, लद्दाख में एक लोकसभा की सीट है. राजस्थान की 25 सीटों पर एक या दो चरण में मतदान होगा. मतदान अप्रैल या मई में संभावित है. दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर एक चरण में होगा मतदान और मई महीने में मतदान होगा. चुनाव आयोग जल्द ही राज्यों के दौरे के बाद लोकसभा चुनाव की घोषणा करेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved