नई दिल्ली: LIC के मेगा आईपीओ (LIC IPO) का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है. इस IPO को लेकर रोज नए-नए अपडेट हो रहे हैं. अब बड़ी जानकारी इसके डिटेल को लेकर सामने आई है. एक अधिकारी के मुताबिक, एलआईसी के इश्यू में आरक्षण, डिस्काउंट, जारी करने की तारीख और इश्यू मूल्य के बारे में बुधवार यानी 27 अप्रैल तक पता चल जाएगा.
सरकार ने अब एलआईसी में अपनी पहले से कम हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने अपने आईपीओ (IPO) का साइज घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया है, जो पहले 5 फीसदी था. अब सरकार एलआईसी (LIC ) में अपने 3.5 फीसदी शेयरों को 21,000 करोड़ रुपये में बेचेगी, हालांकि ये रेगुलेटरी अप्रूवल के तहत होगा. इस हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन (company valuation) 6 लाख करोड़ रुपये होता है. हालांकि पहले सरकार ने कंपनी का बाजार वैल्यू (market value) करीब 17 लाख करोड़ रुपये आंकी थी.
LIC का आईपीओ मई के पहले सप्ताह में बाजार में आने की संभावना है. एलआईसी ने गत फरवरी में सेबी के पास इश्यू का मसौदा दस्तावेज (draft document) दाखिल किया था. कंपनी के पास 12 मई तक आईपीओ लाने का समय है, क्योंकि मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज (market regulator securities) एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) से इसी तारीख तक की इजाजत मिली है. अगर यह डेट कंपनी चूकती है तो फिर उसे आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास फिर से दस्तावेज जमा करने होंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved