img-fluid

सुपरटेक के 16 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर बड़ा अपडेट, तैयार होंगे अधूरे पड़े 50 हजार घर

December 12, 2024

नई दिल्ली: सुपरटेक लिमिटेड के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में पैसा लगा चुके खरीदारों के लिए एक राहत की खबर आई है. असार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी को सुपरटेक लिमिटेड की करीब 9,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 16 रियल एस्टेट परियोजनाओं को पूरा करने के लिए परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया गया है. इस कदम से हजारों मकान खरीदारों को राहत मिलेगी.

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण ने 12 दिसंबर, 2024 के अपने आदेश में ‘‘ सुपरटेक लिमिटेड की 16 परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एनबीसीसी लिमिटेड को परियोजना प्रबंधन सलाहकार नियुक्त किया है.’’


एनबीसीसी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और कर्नाटक में 49,748 मकानों वाली 16 परियोजनाएं पूरी करेगी. एनबीसीसी ने कहा, ‘‘ परियोजना की अनुमानित निर्माण लागत करीब 9,445 करोड़ रुपये है, जिसमें तीन प्रतिशत आकस्मिक राशि शामिल है. परामर्श शुल्क आठ प्रतिशत तय किया गया है, जिसमें एक प्रतिशत विपणन शुल्क शामिल है.’’

सार्वजनिक क्षेत्र की यह कंपनी मुख्य रूप से परियोजना प्रबंधन परामर्श और रियल एस्टेट कारोबार में है. उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एनबीसीसी पहले ही आम्रपाली समूह की रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा कर रही है. इससे पहले एनबीसीसी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक याचिका में कहा था कि वह सुपरटेक की सभी 17 परियोजनाओं का अधिग्रहण करने और अटके हुए 17 प्रोजेक्‍ट्स को पूरा कर होमबायर्स को फ्लैट्स सौंपने को तैयार है. इन 17 परियोजनाओं में से एक पर दिवालियापन की कार्यवाही चल रही है.

Share:

सीरिया में सत्ता परिवर्तन, असद के खतरनाक केमिकल हथियार अब विद्रोहियों के कब्जे में

Thu Dec 12 , 2024
डेस्क: सीरिया इस समय अनिश्चितता और बदलाव के दौर से गुजर रहा है. बता दें कि तख्तापलट के बाद बशर अल असद अपने परिवार के साथ रूस में रह रहे है. इस बीच मोहम्मद अल बशीर को तीन महीने के लिए सीरिया का नया केयरटेकर प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. सीरिया में हयात तहरीर अल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved