• img-fluid

    केंद्रीय कर्मचारियों की मंथली बेसिक सैलरी पर आया बड़ा अपडेट, सरकार ने कही ये बात

  • September 28, 2021

    नई दिल्ली: लंबे समय से इंतजार कर रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स (Central Govt Employees and Pensioners) को उनका बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) मिलने लगा है. केंद्रीय कर्मचारियों को को एक मोर्चे पर निराशा हाथ लगी है. दरअसल, सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की मंथली बेसिक सैलरी बढ़ाने पर विचार से इनकार कर दिया है. यानी अब कर्मचारियों की मंथली बेसिक सैलरी में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.

    Basic Pay बढ़ाने पर विचार नहीं
    वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि केंद्र सरकार ऐसी किसी भी योजना पर कोई विचार नहीं कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि 2.57 का फिटमेंट फैक्टर सभी कैटेगरी के कर्मचारियों के लिए समान रूप से केवल 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर रिवाइज्ड पे स्ट्रक्चर में वेतन निर्धारण के उद्देश्य से लागू किया गया था.

    वित्त राज्य मंत्री से सवाल पूछा गया था कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर फिटमेंट फैक्टर के अनुसार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की बहाली के बाद क्या केंद्र सरकार अब कर्मचारियों का मंथली बेसिक पे बढ़ाने पर सक्रिय रूप से विचार कर रही है.


    अब 31 परसेंट हो जाएगा DA
    आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को पहले 17 परसेंट DA मिल रहा था. 1 जुलाई 2021 से इसे बढ़ाकर 28 परसेंट किया जा चुका है. जनवरी 2020 में DA 4 परसेंट बढ़ा था, फिर जून 2020 में 3 परसेंट बढ़ा और जनवरी 2021 में यह 4 परसेंट बढ़ा है. अब इन तीनों किस्तों का भुगतान होना है. लेकिन, कर्मचारियों को अभी जून 2021 के महंगाई भत्ते के डाटा का भी इंतजार है.

    यह डाटा जल्द जारी किया जा सकता है. AICPI के आंकड़ों की मानें तो 7th Pay Commission के तहत जून 2021 में महंगाई भत्ते में 3 परसेंट का इजाफा होने जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो कुल DA बढ़कर 31 फीसदी पहुंच जाएगा. 31 परसेंट का भुगतान सितंबर की सैलरी के साथ होगा.

    Share:

    डेंगू का चरक और प्राइवेट लैब में हो रहा अलग-अलग टेस्ट

    Tue Sep 28 , 2021
    उज्जैन। शहर में डेंगू रोग जमकर फैला (Dengue disease spread) हुआ है। हालात यह है कि सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल्स (private hospitals) में जगह नहीं है। उपचार के लिए मरीज के पास दो ही विकल्प है। यदि सरकारी में जाता है तो उसका ब्लड सेम्पल चरक भवन में सरकारी पैथालॉजी लेब (Government Pathology Lab) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved