• img-fluid

    500 के नकली नोट पर आया बड़ा अपडेट! जान लीजिए वरना आपको लग सकता है चूना

  • February 27, 2022

    नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है, जिसमें 500 के दो नोट में अंतर बताया जा रहा है.इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ₹500 का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है. अगर आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज आया है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. हम यहां आपको इस 500 के नकली नोट वाले मैसेज की सच्चाई बताने जा रहे हैं.

    क्या है इस मैसेज की सच्चाई?
    PIB फैक्ट चेक के अनुसार ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. दोनों ही प्रकार के नोट पूरी तरह वैध हैं. ऐसे में इसको लेकर आप किसी प्रकार के भ्रम में ना रहें. PIB फैक्ट चेक ने अपने सोशल अकाउंट पर इससे जुड़ा एक लिंक भी शेयर किया है. जिसमें इससे जुड़ी RBI के द्वारा दी गई जानकारी दी गई है.

    500 के नोट को ऐसे पहचाने

    RBI ने अपनी Paisa bolta hai साइट- https://paisaboltahai.rbi.org.in/pdf/Rs500%20Currency%20Note_Eng_05022019.pdf पर इस 500 के इस नोट को पहचानने के लिए 17 पॉइन्ट्स बताए हैं. जिनकी मदद से आप आसानी से 500 के नोट को पहचान पाएंगे.


    • नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.
    • आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.
    • इस जगह पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा.
    • महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है.
    • भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे.
    • नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा.
    • पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.
    • यहां महात्मा गांधी की पिक्चर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखेगा.
    • ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं.
    • यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.
    • राइट साइड अशोक स्तम्भ है.
    • राइट साइड सर्कल बॉक्स, जिसमें 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं और अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की पिक्टर, जो रफली प्रिंट की गई हैं.
    • नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है.
    • स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है.
    • सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है.
    • भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है.
    • देवनागरी में 500 प्रिंट है.

    बता दें, ऊपर दिए गए 12वें पॉइंट को ब्लाइंड लोगों (Blind Person) को ध्यान में रखते हुए भी बनाया है. ऐसे लोग नोट को छूकर पता कर सकते हैं कि वो असली है या नकली. इसमें अशोक स्तम्भ (Ashok Stambh) के प्रतीक, महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर, ब्लीड लाइन (Bleed Line) और पहचान चिन्ह (Identification mark) रफली प्रिंट किया गया है.

    Share:

    इंदौर से आज 8 शहरों की 16 उड़ानें निरस्त

    Sun Feb 27 , 2022
    जयपुर, प्रयागराज, जबलपुर, नागपुर, ग्वालियर, दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद की उड़ानें नहीं उड़ीं इंदौर। सहित देश-दुनिया में कोरोना का खतरा लगभग खत्म होने के बाद भी एयरलाइंस द्वारा उड़ानों को निरस्त किया जाना जारी है। एयरलाइंस पहले यात्रियों की कमी के नाम पर उड़ानों को निरस्त कर रही थीं, लेकिन अब यात्री संख्या में भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved