WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म्स पर लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है. कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही Android यूजर्स के लिए UI को रिडिजाइन किया है. पिछले दिनों WhatsApp पर नया सर्च बार और Meta AI का फीचर भी आया है. हालांकि, Meta AI का फीचर अभी सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा है.
अब WhatsApp ने एक और नया फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ा है. ये फीचर Chat फिल्टर का है. Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक ब्लॉग पोस्ट जारी कर इस फीचर की जानकारी दी है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
क्या है WhatsApp Chat फिल्टर?
Meta के CEO Mark Zuckerberg ने चैट फिल्टर फीचर के लॉन्च की जानकारी दी है. इस फीचर के बाद आप आसानी से तमाम मैसेज को फिल्टर कर सकेंगे. इस फीचर की वजह से किसी चैट को ओपन करने में लगने वाला समय कम होगा. कंपनी आपको अलग-अलग चैट्स को फिल्टर करने का ऑप्शन दे रही है. इस फीचर को रिलीज करने की वजह, लोगों के लिए अलग-अलग वॉट्सऐप चैट्स का एक्सेस, आसान बनाना है. अब तक आपको किसी भी वॉट्सऐप ग्रुप और अनरीड मैसेज के लिए इनबॉक्स में चैट्स को स्क्रॉल करना होता था. अब आपको इसके लिए फिल्टर मिलेंगे, जिससे आप एक जगह पर ग्रुप चैट्स को देख पाएंगे.
कैसे काम करता है ये फीचर?
WhatsApp ने तीन डिफॉल्ट फिल्टर को इंट्रोड्यूस किया है, जिससे आप सही कन्वर्सेशन को एक्सेस कर पाएंगे. सबसे पहले आपको iOS या Android स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन करना होगा. ध्यान रहे कि आपका वॉट्सऐप अपडेटेड हो. अब आपको टॉप में दिए गए तीन फिल्टर पर क्लिक करना होगा.
टॉप में आपको All, Unread और Groups का विकल्प मिलेगा. All फिल्टर में सभी चैट्स आपको नजर आएंगे. वहीं ग्रुप फिल्टर इस्तेमाल करने पर आपको सभी ग्रुप्स नजर आने लगेंगे. इसी तरह से आप Unread चैट्स के फिल्टर को सलेक्ट करते हैं, तो वो सभी चैट्स नजर आएंगी, जिन्हें आपने रीड नहीं किया होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved