• img-fluid

    मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, 260 मीटर लंबे पीएससी ब्रिज का काम पूरा

  • August 21, 2024

    नई दिल्‍ली । मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (Bullet train project) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। गुजरात के नवसारी जिले में नेशनल हाईवे (NH) 48 पर 260 मीटर लंबे पीएससी ब्रिज (PSC Bridge) का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (National High Speed ​​Rail Corporation Limited) की ओर से मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। इसके अनुसार, मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का वायडक्ट गुजरात के नवसारी जिले के अमदपुर गांव में है, जो दिल्ली और चेन्नई के बीच नेशनल हाईवे-48 (गुजरात और महाराष्ट्र से होकर) के उपर से होकर गुजर रहा है।


    रिपोर्ट के मुताबिक, यह 260 मीटर लंबा ब्रिज एसबीएस (स्पैन बाय स्पैन) मेथड की ओर से हाईवे पर पूरा किया गया पहला पीएससी बैलेंस्ड कैंटिलीवर ब्रिज है। इस ब्रिज में 104 सेग्मेंट्स हैं जिनमें 50, 80, 80, 50 मीटर के चार स्पेन हैं। यह ब्रिज सूरत और बिलिमोरा बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच स्थित है। एनएच-48 देश के सबसे व्यस्त हाईवे में से एक है। इसलिए हाईवे पर लॉन्चिंग सावधानी पूर्वक योजना बनाकर सटीकता के साथ पूरी की गई है।

    बुलेट ट्रेन परियोजना पर तेजी से चल रहा काम
    केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते दिनों कहा था कि बुलेट ट्रेन परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि बुलेट ट्रेन में 2 कैटेगरी होंगी, पहली सामान्य और दूसरी स्पेशल वर्ग की। उन्होंने कहा कि 320 फिलर बनाने का काम पूरा हो गया है। समुद्र के नीचे करीब 50 मीटर गहरी सुरंग बनाने और स्टेशन बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि 1995 से 2012 तक दिल्ली मेट्रो के निदेशक रहे ई श्रीधरन ने एक बहुत अच्छी व्यवस्था मेट्रो में की कि श्रेणी का वर्गीकरण नहीं होना चाहिए। तब मैं तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यालय में काम करता था। श्रीधरन की बात को ध्यान में रखते हुए बुलेट ट्रेन में 2 श्रेणी होंगी।

    Share:

    MP: सरकार को घेरने की तैयारी, ED कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपेगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

    Wed Aug 21 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही हैं और प्रदेश के अलग-अलग जगह सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में अब 22 अगस्त को ईडी कार्यालय (ED office) जाएंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के महासचिव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved