img-fluid

मॉडल तान‍िया सिंह के सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस के सामने पेश हुआ IPL का ये स्टार बल्लेबाज

March 05, 2024

सूरत: गुजरात के सूरत (Surat of Gujarat) में रहने वाली मॉडल तान‍िया सिंह के सुसाइड मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए IPL स्टार अभिषेक शर्मा को पुलिस थाने बुलाया था. अब यह प्लेयर पुलिस के सामने हाजिर हुआ है. दरअसल, तान‍िया का अभ‍िषेक शर्मा संग करीबी थी, दोनों में ब्रेकअप हो गया था. यह दावा हाल ही में तान‍िया की ही लंदन में रहने वाली दोस्त ने किया है. इस दौरान वह खूब रोई थी. उस रात कुल मिलाकर तान‍िया ने 3 लोगों से बात की थी.

ताजा अपडेट के मुताबिक, 23 साल के अभिषेक शर्मा पूछताछ के लिए सूरत के वेसू पुलिस थाने पहुंचे हैं. तानिया की खुदकुशी मामले को लेकर पुलिस ने उनका बयान लिया है. मामले में यह भी खुलासा हुआ था कि अभिषेक ने तानिया को ख़ुदख़ुशी से कुछ मैसेज भी किए थे. इनके जरिए काफी कुछ खुलासा हो सकता है. बता दें कि तानिया ने 19 फरवरी 2024 को सूरत में ही हैपी एलिगन्स के B-1 टावर के फ्लैट 702 नंबर में सुसाइड किया था. यह इलाका वेसू पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है. पुलिस इस मामले को सुलझाने का प्रयास लगातार कर रही है, लेकिन अभी तक कोई अहम सुराग नहीं मिला है.

tania

पुलिस अभी भी इस बात की तलाश कर रही है कि तानिया की मौत का जिम्मेदार कौन है? आईपीएल क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के साथ साथ तान‍िया की नजदीकियां थीं. यह बात क्रिकेटर के साथ उनके कई फोटोग्राफ से साबित हो रही है. निया ने आत्महत्या करने से पहले तीन लोगों से वीडियो कॉल कर बात की थी. इसमें उसकी लंदन में रहने वाली एक फीमेल फ्रेंड भी शामिल थी, जिसने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर स्थानीय मीडिया को इंस्टाग्राम कॉल पर तान‍िया से उस रात को हुई बातचीत के बारे में बताया था.


इस दौरान तान‍िया ने अभ‍िषेक को लेकर भी बात की. उसने कहा- उस दिन अगर मैंने नाटक न किया होता तो अभिषेक आज हमारे साथ होता, लेकिन कोई बात नहीं हैं, मैं भगवान से रोज प्रार्थना करती हूं कि वह मेरी लाइफ में वापस आ जाए. यह बात सुनकर तान‍िया की दोस्त चौंक गई. इस पर उन्होंने ने उस रात तान‍िया को समझाया. तान‍िया की दोस्त ने कहा कि अभिषेक का कोई मैटर है तो उससे बात करके क्लियर कर लो, इससे ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. तान‍िया की दोस्त ने कहा लेकिन यह सब बातें उसके (तान‍िया) लिए कोई मायने नहीं रखती हैं, इस तरह का स्टेप तो वो नहीं ले सकती है.

दोस्त ने बताया कि तानिया और अभिषेक की दोस्ती तकरीबन 1 साल चली थी, जब उनका ब्रेकअप हुआ तब मैं लंदन में थी और जब मैं इंडिया गई तो उसने मुझे बताया कि हमने रिलेशनशिप खत्म कर दिया है वो शायद जनवरी 2023 में हुआ था. उसके बाद वह उसके (अभ‍िषेक) साथ मिली है या नहीं मिली है, इस बात की जानकारी उसे नहीं है. ब्रेकअप को लेकर बात करते हुए दोस्त ने बताया था कि एक बार अभिषेक और वो (तान‍िया) साथ में थे तो किसी बात को लेकर अभिषेक ने उसको टोक दिया था, इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया था.

तान‍िया सिंह सुसाइड में जिन अभिषेक शर्मा का नाम सामने आया है, वो IPL में फ‍िलहाल सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हुए हैं. वह ऑलराउंडर हैं. उन्होंने आईपीएल में 47 मैचों में 137.38 के स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं. उनका हाइएस्ट स्कोर 75 रन है. आईपीएल में अब तक 4 अर्धशतक लगाए हैं और 9 विकेट लिए हैं. अभ‍िषेक को 2022 के आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने साढ़े 6 करोड़ रुपए में खरीदा था.

Share:

माओवादी लिंक मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जी.एन.साईबाबा और पांच अन्य बरी

Tue Mar 5 , 2024
नागपुर (महाराष्ट्र) । बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court ) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर (Former Delhi University Professor) जी.एन. साईबाबा (G.N. Saibaba) और पांच अन्य (Five Others) को माओवादी लिंक मामले में (In Maoist Link Case) बरी कर दिया (Acquitted) । न्यायमूर्ति विनय जोशी और न्यायमूर्ति वाल्मिकी एस.ए. मेनेजेस की खंडपीठ ने गढ़चिरौली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved