img-fluid

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर विदेश मंत्रालय का बड़ा अपडेट, पाकिस्तान को लेकर कह दी ये बात

  • March 21, 2025

    नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार ( 21 मार्च, 2025 ) को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके असली चेहरे को उजागर किया. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान चीन, अमेरिका और रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए.

    रणधीर जायसवाल ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद को पाकिस्तान का समर्थन क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी बाधा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि दुनिया इस मुद्दे को अच्छी तरह समझती है और पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को प्रायोजित और बढ़ावा देने का असली मकसद भी किसी से छिपा नहीं है.

    विदेश मंत्रालय ने कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 पर अपडेट देते हुए कहा कि इस बात पर सहमति बनी है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 में शुरू होगी, लेकिन यात्रा कैसे शुरू होगी, इस पर चर्चा अभी जारी है.


    MEA प्रवक्ता ने बताया कि भारत और पेरू के बीच FTA पर बातचीत 2017 में शुरू हुई थी. अब तक सात दौर की वार्ता हो चुकी है और दोनों पक्ष आठवें दौर की वार्ता के लिए संपर्क में हैं.

    यूक्रेन-रूस संघर्ष पर भारत की स्थिति को दोहराते हुए MEA प्रवक्ता ने कहा कि भारत हमेशा बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के स्थायी समाधान की वकालत करता रहा है. उन्होंने कहा कि भारत दोनों पक्षों और प्रमुख हितधारकों के साथ लगातार संपर्क में है ताकि टकराव को कम करने और शांति स्थापित करने के लिए व्यावहारिक समाधान निकाला जा सके. MEA के इस बयान से साफ हो गया है कि भारत अपनी विदेश नीति में आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख बनाए रखेगा और वैश्विक शांति प्रयासों में अपनी भूमिका निभाता रहेगा.

    Share:

    गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन टैक्स में 50 फीसद की छूट, जानिए कहां मिल रहा खरीदारों को विशेष ऑफर?

    Fri Mar 21 , 2025
    उज्जैन: उज्जैन (Ujjain) के विक्रम व्यापार मेले (Vikram Vyapar Mela) में 12000 गाड़ियां (Carts) बिक गई हैं. व्यापार मेले में खरीदार लगातार पहुंच रहे हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार की रजिस्ट्रेशन टैक्स (Tax) पर छूट की पेशकश भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय ने बताया कि वाहनों के रजिस्ट्रेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved