img-fluid

अग्निवीरों के लिए बड़ा अपडेट, भारतीय सेना में सीधी भर्ती में भी देना होगी एक और परीक्षा

January 22, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। सेना में भर्ती (Army recruitment)होने वाले उम्मीदवारों को इस साल से अनिवार्य रूप से मानसिक जांच परीक्षा (mental screening test)से गुजरना होगा। इनमें तीन पैरामीटरों (parameters)पर जवानों की जांच होगी। एक कहीं उसमें खुद को नुकसान पहुंचाने की प्रवृत्ति तो नहीं है। दूसरे, वह दूसरों को तो नुकसान नहीं पहुंचाएगा और तीसरे सामाजिक रूप से उसकी प्रवृत्ति नकारात्मक तो नहीं है। इन तीन पैरामीटर पर खरा उतरने के बाद ही उसे सैनिक बनने का मौका मिलेगा।


सेना के सूत्रों ने कहा कि यह प्रावधान अग्निवीरों से शुरू होगा तथा अन्य सभी भर्तियों पर लागू होगा। जहां सीधे भर्ती है, वहां भी उम्मीदवारों को यह परीक्षा देनी होगी। माना जा रहा है कि यह कदम सेना में आत्महत्या या सहयोगियों पर बढ़ते हमलों और कई जवानों के समाज विरोधी कार्य में लिप्त होने के मद्देनजर लिया गया है।

सैन्य सूत्रों के अनुसार अग्निवीरों की भर्ती में मानसिक स्वास्थ्य जांच परीक्षा को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था। पिछले साल रोहतक में अग्निवीरों की भर्ती में इसकी शुरूआत की गई थी। अब सभी केंद्रों पर अग्निवीरों की भर्ती में इसे लागू करने की तैयारी है। वर्ष 2024-25 के दौरान इसे पूरी तरह से क्रियान्वित कर दिया जाएगा। सेना में अग्निवीरों के साथ-साथ मिलिट्री पुलिस में भर्ती होने वाले जवानों के लिए यह भी यह परीक्षा अनिवार्य की जाएगी।

मेडिकल के दौरान होगी ये परीक्षा

सेना ने मानसिक जांच के लिए एक माड्यूल तैयार किया है जिसमें उपरोक्त तीन पैरामीटर पर जवानों की मानसिकता को परखा जाएगा। मेडिकल जांच के दौरान ही यह परीक्षा पूरी होगी। सेना के सूत्रों के अनुसार प्रतिवर्ष 100-140 जवान आत्महत्या करते हैं। तीनों सेनाओं में मिलाकर यह संख्या और भी ज्यादा है।

संसद में दी गई जानकारी के अनुसार 2017-22 के बीच में तीनों सेनाओं के करीब आठ सौ जवानों ने आत्महत्या की है। हालांकि इसमें कुछ मामले गलती से गोली चलने के कारण मौत के भी हो सकते हैं। इसके अलावा कई ऐसी घटनाएं भी हुई हैं जब जवान ने छुट्टी नहीं मिलने और अन्य कारणों के चलते अपने साथियों या अफसर पर हमले किए।

सेना के अनुसार जवानों में बढ़ते तनाव से निपटने के लिए अलग से भी मानसिक देखभाल कार्यक्रम मानसिक सहायता अभियान ‘मन्सा’ भी शुरू किया गया है। जिसमें अग्निवीर समेत सभी रैंक को शामिल किया गया है।

Share:

पहली बार रावण के मंदिर में भी प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा, दशानन के सामने होगा 'जय श्री राम'

Mon Jan 22 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव में स्थित प्राचीन शिव रावण जन्म भूमि मंदिर में पहली बार भगवान राम की भी पूजा कर सकेंगे। रविवार को मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा पूरे रीति-रिवाज के साथ शुरू की गई। प्रभू राम का दुग्धाभिषेके किया गया। जिस समय अयोध्या में भगवान राम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved