img-fluid

राम रहीम की फिर बड़ी मुश्किलें, संतो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में केस दर्ज

March 19, 2023

चंडीगढ़ (Chandigarh) । डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. राम रहीम पर संत रविदास और संत कबीर (Saint Ravidas and Saint Kabir) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी (offensive remarks) करने का आरोप है. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) ने एक वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए संस्था के अध्यक्ष विजय सांपला के आदेश पर बयान जारी किया है. उन्होंने पंजाब सरकार (Government of Punjab) के अधिकारियों को नोटिस दिया और उन्हें तुरंत एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी कहा है.

NCSC को सोशल मीडिया (social media) पर वायरल वीडियो के जरिए पूरी जानकारी मिली. इसके बाद डेरा प्रमुख पर पुलिस ने संत रविदास और संत कबीर के लिए कथित रूप से अनुचित भाषा का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज कर लिया. आरोप के मुताबिक राम रहीम के पुराने संबोधन और गलत इतिहास बताने से रविदासिया समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है.


इस बीच आयोग ने पंजाब के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक (पंजाब), डिवीजनल कमिश्नर (जालंधर डिवीजन), पुलिस उप महानिरीक्षक (जालंधर रेंज), डिप्टी कमिश्नर (जालंधर) और वरिष्ठ अधीक्षक से मामले की जांच करने और कार्रवाई के तथ्यों की रिपोर्ट पोस्ट या ईमेल के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है.

सांपला ने अधिकारियों को चेताया है कि अगर कार्रवाई की गई रिपोर्ट निर्धारित समय के अंदर प्राप्त नहीं हुई तो आयोग भारत के संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत आयोग को मिली दीवानी अदालत की शक्तियों का प्रयोग कर सकता है. इस स्थिति में दिल्ली में आयोग के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए समन जारी कर सकता है.

बता दें कि रेप और मर्डर (rape and murder) के संगीन मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की चालीस दिन की पैरोल बीते दिनों खत्म हो चुकी है और वह वापस जेल जा चुका है. राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत में अपने बरनावा आश्रम से रोहतक की सुनारिया जेल भेजा गया. राम रहीम को पुलिस सुरक्षा के बीच जेल ले जाया गया था. राम रहीम को ये पैरोल सतनाम शाह की जयंती मनाए जाने को लेकर मिली थी.

Share:

नये धर्मों को जन्म दे सकता है कृत्रिम बुद्धिमतता का विकास

Sun Mar 19 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)।  मानवीय मस्तिष्क (human brain) और चेतना के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद भी जब कुछ सवालों के जवाब नहीं मिलते, तब ईश्वर का सानिध्य प्राप्त करने की उत्सुकता जगती है क्योंकि, ईश्वर (God) ही है, जो सब जानता है। यह सब जान लेने की हमारी उत्सुकता मौजूदा परिभाषाओं (definitions) वाले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved