डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी 2023 में हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला-ई रेस से जुड़ी कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में तेलंगाना के पूर्व मंत्री और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी राम राव को समन जारी किया है. ये मामला मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर आधारित है जिसमें केटी राम राव और उनके परिवार के कुछ बाकी सदस्य भी शामिल हैं.
रिपोर्ट के अनुसार यह मामला 55 करोड़ रुपये के भुगतान से जुड़ा हुआ है जो फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन के लिए किया गया था. आरोप है कि कुछ भुगतान बिना मंजूरी के विदेशी मुद्रा में किए गए थे. इस मामले में केटी राम राव के साथ उनकी बहन के. कविता का भी नाम सामने आया है. मामले में तेलंगाना पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पहले एफआईआर दर्ज की थी जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए की धाराओं के तहत सूचना रिपोर्ट दर्ज की.
इस मामले में केटी राम राव ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है. उनका कहना है कि 55 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया और फॉर्मूला-ई रेस आयोजकों ने इस भुगतान को स्वीकार किया है. हालांकि ED ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने बीआरएस सरकार और उसके नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस प्रकार के मामलों की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार ने जनता के पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved