व्यापारी एसोसिएशन ने अपनी तरफ से अनूठी पहल की
इन्दौर, राजेश मिश्रा।
प्रदेश की सबसे बडी़ चोइथराम मंडी के बड़े व्यापारियों ने मंडी में सामान्य कामकाज पहले जैसे शुरू हो जाए, इसके लिए अपनी तरफ से एक अनूठी पहल की है। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में जिन छोटे व्यापारियों का काम बंद हो गया है। उन्हें बड़े व्यापारी अब फिर से शुरू करवाएंगे। इसके लिए छोटे व्यापारियों को बड़े व्यापारी 15 दिनो के लिए उधार पर माल भी देंगे।
कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान कई महीने मंडी बंद रही थी। बाद में जिला प्रशासन ने विशेष अनुमति देकर मंडी को शुरू किया. इस दौरान यहां खेरची व्यवसाय पर प्रतिबंध लगा दिया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में ही कई छोटे व्यापारियो का धंधा चौपट हो गया और वे बेरोजागर हो गए। अब यहां के बड़े व्यापारियों ने आपास मे ही मिलकर तय किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान जिन छोटे व्यापारियों का कामकाज बंद हो गया है, उन्हें पंद्रह दिनो के लिए माल उधार देंगे, ताकि वे लोग फिर से अपना पुराना व्यवसाथ शुरू कर सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved