img-fluid

देवास में बड़े चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने बरामद किए 110 मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन

December 13, 2022

भोपाल/देवास । देवास जिले (Dewas District) की थाना बागली पुलिस टीम ने तीन सदस्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस गिरोह द्वारा चोरी की गईं लगभग दो करोड़ रुपये की 110 मोटरसाइकिल और 04 चार पहिया वाहन भी पुलिस ने बरामद किए हैं। मोटरसाइकिल चोरी (bike theft) की वारदातें सामने आने पर देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने जिले के समस्त सीएसपी व एसडीओपी, थाना प्रभारियों को वाहन चोरों की धरपकड़ करने के लिए निर्देश दिए थे। इसी निर्देश के तहत पुलिस को यह सफलता मिली है।


पुलिस पीआरओ आशीष शर्मा ने मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 11 दिसंबर को थाना प्रभारी बागली द्वारा अपने थाने के सामने वाहन चैकिंग की जा थी। पुलिस चैकिंग को देखकर तीन व्यक्तियों ने भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीनो को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्तियों में दिनेश पुत्र वासुदेव बछानिया उम्र 25 साल निवासी नयाखुट ग्राम जटाशंकर थाना बागली जिला देवास, लक्ष्मण उर्फ लक्की पुत्र फूलसिंह निगवाल उम्र 19 साल निवासी पेडमी थाना खुडैल जिला इन्दौर (Indore) तथा एक नाबालिग आरोपित शामिल है। उनके वाहन के नम्बर को व्ही. डी. पोर्टल साफ्टवेयर में चैक करने पर वाहन चोरी का पाया गया।

आरोपित दिनेश बछानिया से विस्तृत पूछताछ करने पर पता चला कि थाना बागली क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही सूने मकान एवं वाहनों की चोरी दिनेश बछानिया एवं उसके गिरोह के सदस्यों के द्वारा की गई है। टीम के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि देवास, इन्दौर, सिहोर, आष्टा जिलो सहित मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पडोसी राज्यों में भी वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। चोरी किये गये वाहनों को ग्राम जटाशंकर के जंगल में छिपा कर रख देते हैं। इनके गिरोह का एक सदस्य मोटर साइकिलों के पार्टस खोलता और बेचता था एवं उन्हें दूसरी मोटर साइकिलों मे फिट कर देता है। अभी तक की पूछताछ में आरोपितों ने 110 से अधिक दो पाहिया वाहन एवं 04 चार पहिया वाहन कुल कीमती दो करोड का मश्रुका चोरी करना स्वीकार किया है।

Share:

कतर: फीफा वर्ल्ड कप के दौरान फोटो जर्नलिस्ट की मौत

Tue Dec 13 , 2022
नई दिल्ली। कतर में फीफा वर्ल्ड कप (fifa world cup) के दौरान एक और पत्रकार की मौत हो गई है। पत्रकार की पहचान कतर को फोटो जर्नलिस्ट खालिद अल मिस्लाम (photojournalist khalid al mislam) के रूप में हुई है। बता दें कि खालिद की मौत से तीन दिन पहले एलजीबीटीक्यू समुदाय (LGBTQ community) के समर्थन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved