वॉशिंगटन। यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) में जारी जंग के बीच अमेरिका और चीन में भी तनाव बढ़ गया है। अमेरिका की ओर से आज सुबह ही दावा किया गया था कि यूक्रेन(Ukraine ) में फंसे रूस ने अब चीन से हथियारों एवं अन्य चीजों की मदद मांगी है। इसके अलावा अब अमेरिका ने चीन को धमकी देते हुए कहा है कि यदि वह रूस की मदद के लिए आगे आता है तो फिर उसे भी भुगतना पड़ेगा। अमेरिका(America) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि यदि चीन मॉस्को की मदद के लिए आगे आता है तो फिर निश्चित तौर पर उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।
अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन में रूस(Russia) फंस गया है। उसके पास हथियारों की कमी हो गई है और अब उसने चीन से मदद मांगी है। सुलिवन ने कहा, ‘हम सीधे तौर पर बीजिंग से कह रहे हैं कि यदि उनकी ओर से रूस को मदद दी जाती है तो फिर उन पर भी बड़े पैमाने पर पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।’ सुलिवन ने सख्त लहजे में कहा कि हम उन्हें आगे नहीं बढ़ने देंगे। हम चीन को रूस की लाइफलाइन नहीं बनने देंगे। रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगे हैं और वह परेशानी में हैं। ऐसे में चीन यदि उसके लिए लाइफलाइन बनता है तो फिर उन्हें भी झेलना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved