img-fluid

‘मिर्जापुर’ फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज, होगी मुन्ना भैया-कंपाउंडर की वापसी

October 29, 2024

मुंबई। ओटीटी (OTT) का बेहद पॉपुलर शो ‘मिर्जापुर’ (‘Mirzapur’) अब एक बड़ा कमाल करने जा रहा है. ये शो कुछ ऐसा करने जा रहा है जो इंडियन सिनेमा में कम ही हुआ है और वेब सीरीज बनकर आई ये कहानी अब फिल्म की शक्ल लेने जा रही है.
‘मिर्जापुर’ के मेकर्स एक्सेल एंटरटेनमेंट ने शो ‘मिर्जापुर- द फिल्म’ की अनाउंसमेंट शेयर की है. इस अनाउंसमेंट वीडियो में फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही एक और मजेदार चीज छिपी है, जो ‘मिर्जापुर’ के फैन्स की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ाने वाली है.

‘गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है’
फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) के किरदार से शुरू हो रहा है. वो मिर्जापुर की आइकॉनिक ‘गद्दी’ के साथ दिख रहे हैं. वो इस अनाउंसमेंट की शुरुआत करते हुए कहते हैं, ‘गद्दी का महत्त्व तो आप जानते ही हैं- सम्मान, पावर, कंट्रोल. आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखा. पर इस बार गद्दी से नहीं उठे, तो रिस्क है.’
इसके बाद अनाउंसमेंट में गुड्डू भैया बने अली फजल एंटर होते हैं. उनका कहना है, ‘रिस्क लेना हमारी यूएसपी है. अब जो है ना, सारा खेल बदल दिए हैं. क्या है कि मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा.’




‘मिर्जापुर’ फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज
अनाउंसमेंट वीडियो में सबसे लास्ट एंट्री होती है उस किर्द्र की जो फैन्स का सबसे फेवरेट रहा है. और वो अकेले नहीं अपने दोस्त के साथ लौटता नजर आ रहा है. अबतक अपने अंदाजा लगा ही लिया होगा कि ये सबके चहेते मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) हैं. वो एक थिएटर की बालकनी में, इस डायलॉग के साथ एंट्री लेते हैं, ‘हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे हम… और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है. बोले थे न, हम अमर हैं. और अब मिर्जापुर की गद्दी पर यहीं से बैठकर राज होगा.’ और तभी मुन्ना के पीछे से एंट्री होती है, उनके दोस्त कंपाउंडर की, जिसका किरदार पहले ही सीजन में खत्म कर दिया गया था.

मुन्ना त्रिपाठी का किरदार भी ‘मिर्जापुर 2’ के अंत में मार दिया गया था, जिसके बाद तीसरे सीजन में फैन्स का रिस्पॉन्स शो के लिए बहुत पॉजिटिव नहीं रहा. कालीन भैया ये कहते हुए अनाउंसमेंट वीडियो खत्म करते हैं कि ‘अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी.’

कब आ रही है ‘मिर्जापुर’ फिल्म?
अनाउंसमेंट वीडियो में मेकर्स ने कन्फर्म किया कि ‘मिर्जापुर’ के ऑरिजिनल क्रिएटर पुनीत कृष्णा ही, फिल्म के भी राइटर होंगे. फिल्म को गुरमीत सिंह ही डायरेक्ट करेंगे जो मिर्जापुर के तीनों सीजन में डायरेक्टर रहे हैं. वीडियो में मेकर्स ने रिवील किया है कि ‘मिर्जापुर- द फिल्म’ 2026 में थिएटर्स में रिलीज होगी.

Share:

UP : अयोध्या में दीपोत्सव का आगाज, 25 लाख दीप जलाकर Ayodhya नया इतिहास रचने को तैयार, होगा भव्य लेजर शो

Tue Oct 29 , 2024
अयोध्या। तीन दिवसीय दीपोत्सव (Festival of lights) का सोमवार को आगाज हुआ तो त्रेतायुग (Treta Yuga) जैसी सजी अयोध्या (Ayodhya) का दर्शन कर सभी निहाल हो उठे। दो किलोमीटर तक हुई भव्य सजावट से अयोध्या की शोभा देखते ही बन रही है। उदया चौराहे से लेकर नयाघाट तक, धमर्पथ से लेकर सरयू पुल तक रामकथा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved