नई दिल्ली । झारखंड(Jharkhand) में सुरक्षाबलों (Security Forces)को शनिवार को उस वक्त बड़ी सफलता (Big success)मिली जब उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम(West Singhbhum) जिले में माओवादियों के 16 बंकर नष्ट कर दिए और इसके साथ ही जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाकर रखे गए चार शक्तिशाली IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को भी निष्क्रिय करते हुए जब्त कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि इस कार्रवाई को CRPF और झारखंड पुलिस के जवानों ने एक संयुक्त अभियान के दौरान अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि जराइकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा गांव के पास जंगल के रास्ते पर चार IED लगाए थे, जिन्हें CPI (माओवादी) से जुड़े नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। उन्होंने बताया कि 5-5 किलो वजनी IED को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय करते हुए जब्त कर लिया।
आज दि-05.04.25 को चाईबासा पुलिस,CRPF,JJ,COBRA द्वारा संचालित नक्सल विरोधी अभियान के दौरान जराईकेला थानान्तर्गत वनग्राम बाबुडेरा के आस-पास जंगली/पहाड़ी..1/2 @jhar_governor @JharkhandCMO @HMOIndia @JharkhandPolice @crpfindia @JharkhandCrpf @DC_chaibasa pic.twitter.com/vS57X8QCpT
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) April 5, 2025
उन्होंने बताया कि इस दौरान सुरक्षा बलों को माओवादियों के 16 बड़े बंकर भी मिले और उन्हें भी नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह बंकर इतने बड़े थे कि प्रत्येक बंकर में 40-50 नक्सली रह सकते थे। उन्होंने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित छोटानागरा और जराइकेला थाना क्षेत्रों में नक्सली मिसिर बेसरा समेत शीर्ष माओवादी नेताओं की गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर शनिवार को एक विशेष अभियान शुरू किया गया था। मिसिर बेसरा पर सरकार ने एक करोड़ रुपए का इनाम रखा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved