img-fluid

एनआईए टीम को मिली बड़ी कामयाबी, बीजापुर एनकाउंटर की वांटेड महिला नक्सली अरेस्‍ट

January 30, 2023

बीजापुर (Bijapur) । साल 2021 में बीजापुर में हुए नक्सल मुठभेड़ (naxal encounter) में मुख्य आरोपी और वांटेड महिला नक्सली (wanted woman naxalite) को रविवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया। NIA और पुलिस टीम ने नक्सलियों के हमले पर जवाबी कार्रवाई कर महिला नक्सली मड़कम उंगी उर्फ कमला को टेकलगुडियम से गिरफ्तार किया है। तत्कालीन मुठभेड़ में 22 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे वहीं 30 से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे।


मामला शुरू में बीजापुर जिले के तर्रेम पुलिस स्टेशन द्वारा जून 2021 में दर्ज किया गया था और बाद में 5 जून, 2021 को एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया। रविवार को NIA को एक इनपुट प्राप्त हुआ था कि नक्सली गिरोह की वांटेड महिला माओवादी बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में छिपी हुई है।

जिसके बाद रायपुर में एनआईए टीम को जानकारी दी गयी और ऑपरेशन पर तैनात किया गया। जिसके बाद पुलिस और NIA टीम ने गांव के इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। नक्सलियों ने छिपकर हमला शुरू किया जिस पर जवाबी कार्रवाई की। जिसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ी गई महिला नक्सली को रविवार को जगदलपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया। आगे की जांच चल रही है।

Share:

पाकिस्तान नए टैक्स के जरिए जुटाएगा 200 अरब रुपये! IMF लोन के लिए मसौदा तैयार

Mon Jan 30 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) ने रुके हुए ऋण कार्यक्रम (loan program) को फिर शुरू करने के लिए नए करों (new taxes) के जरिये 200 अरब रुपये राजस्व वसूली (200 billion rupees revenue recovery) हेतु दो मसौदा अध्यादेश तैयार किए हैं। पाकिस्तान ने यह कदम अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund (IMF) demands) की ऋण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved