नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने शोपियां में सीआरपीएफ (CRPF) जवान की हत्या करने वाला आतंकी को जिंदा गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षा बलों ने आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है।
इतना ही नहीं सुरक्षाबलों ने आतंकी वारदात को अंजाम देने के दौरान इस आतंकी को मदद पहुंचाने वाले एक अन्य ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि कश्मीर को शोपियां में कल (शनिवार) सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद दोही पर आतंकियों ने गोली चलाई थी। इसके बाद अस्पताल पहुंचाने के दौरान उनकी मौत हो गए थी।
सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के बाद जम्मू कश्मीर के आईजीपी ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘हमने सीआरपीएफ जवान के हत्यारे मुख्तार अहमद दोही को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में उपयोग किया गया हथियार बरामद किया कर लिया है। आतंकी वारदात के दौरान उनके साथ आए एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। आतंकी ने इस वारदात को लश्कर के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर अंजाम दिया था; मामला दर्ज कर लिया है।’
कश्मीर के आईजीपी ने बताया कि इस आतंकी घटना को अंजाम लश्कर ए तैयबा के कहने पर दिया गया। उन्होंने कहा कि लश्कर ए तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर इस आतंकवादी घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि शोपियां के छोटेपोरा गांव में छुट्टी पर आए एक सीआरपीएफ जवान की आतंकियों ने शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘आतंकवादियों ने शोपियां निवासी मुख्तार अहमद दोही नामक सीआरपीएफ के एक जवान पर गोलियां चलाईं। अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया और शहीद हो गए।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved