img-fluid

गया में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, AK-56, AK-47 हथियार बरामद

June 26, 2022


गया: बिहार में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामला गया से जुड़ा है जहां के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र इमामगंज थाना क्षेत्र के दुखदपुर गांव के पास जंगल की ओर से पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली के साथ अत्याधुनिक हथियार व कारतूस सहित अन्य सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है. हालांकि इस बिंदु पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र के दुखदपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने एक नक्सली अशोक कुमार भोक्ता को गिरफ्तार करते हुए अत्याधुनिक हथियार, कारतूस सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. इस दौरान एक बोरी में छिपाए गए 1 एक एके-56, 1 एके-47 और एक इंसान के अलावा सैकड़ों कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस उस नक्सली से पूछताछ करते हुए छापेमारी अभियान चला रही है. इस अभियान में सीआरपीएफ, कोबरा, जिला पुलिस के अधिकारी व जवान लगे हुए हैं. जानकारी देते चलें कि दो दिन पूर्व ही गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र लंगूराही, पचरुखिया के जंगलों से पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार का जखीरा बरामद किया था.


सुरक्षाबलों के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरअसल नक्सलियों के शीर्ष नेता गौतम के रुकने की खबर मिली थी, जिसके बाद इमामगंज के दुखदपुर के जंगल वाले इलाकों में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन को देख मौके से गौतम निकलने में सफल रहा लेकिन अत्याधुनिक हथियारों के साथ एक नक्सली कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया और अब भी कार्रवाई चल रही है.

इस संबंध में सीआरपीएफ 159 के असिस्टेंट कमांडेंट अवधेश कुमार ने बताया कि इमामगंज थाना के दुखदपुर जंगल वाले इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान एक एके-56, एक एके-47 अत्याधुनिक हथियार की बरामदगी हुई है. असिस्टेंट कमांडेंट अवधेश कुमार ने बताया कि दुखदपूर में जंगल वाले इलाके में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई अभी जारी है. उन्होंने बताया कि लगभग 300 कारतूस बरामद किए गए हैं.

Share:

गंगा नदी में मिला 7 किलो का तैरता पत्थर, एक्सपर्ट ने बताया राज

Sun Jun 26 , 2022
हुगली: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के श्रीरामपुर के गंगा घाट पर अद्भुत नजारा देखने को मिला. प्रत्यक्षदर्शी अनिकेत झा और मनोज सिंह ने दावा किया है कि दो पत्थरों पर जय श्रीराम लिखा था. जब हाथ में उठाकर देखा तो इन दोनों पत्थरों का अनुमानित वजन 6 किलो से 7 किलो लग रहा था. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved