ईटानगर (Itanagar)। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उसने चांगलंग जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास एक नागा विद्रोही संगठन के एक ठिकाने का भंडाफोड़ (busted) किया है और भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किए हैं। राज्य कार्य बल (एसटीएफ) के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ चलाया गया यह पहला बड़ा अभियान (Campaign) है। उन्होंने बताया कि लुंगपांग गांव में ईस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट (ईएनजीजी) के कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) चुखू अपा ने ठिकाने का भंडाफोड़ करने की योजना बनायी।
एसपी ने बताया कि बुधवार को उग्रवादियों (extremists) के शिविर की रेकी की गयी जिस दौरान पांच संदिग्ध उग्रवादी देखे गए। इलाके में बृहस्पतिवार को एक नियंत्रित अभियान चलाया गया जिसके परिणामस्वरूप उग्रवादियों को ठिकाना छोड़ने के लिए विवश किया गया। सिंह ने बताया कि उग्रवादियों के ठिकाने से एक एके 47 राइफल, एक एम16 राइफल, एक हथगोला, छह मैगजीन, गोला बारुद और दस्तावेज बरामद किए गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने शिविर नष्ट कर दिया।
यह घटना जिले के रीमा पुटोक सर्कल के तहत लुंगपांग क्षेत्र में हुई। लगभग पांच विद्रोही जो शिविर में थे, भागने में कामयाब रहे लेकिन शिविर को पुलिस टीम ने जला दिया। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खंडू ने ट्वीट किया, “बहादुर और वीरतापूर्ण है अरुणाचल प्रदेश। आप पर गर्व है।” उग्रवादी संगठन ENNG का गठन जनवरी 2016 में हुआ था। यह अरुणाचल प्रदेश के टीआईआरएपी, चांगलंग और लॉन्गिंग डिस्ट्रिक्ट्स में सक्रिय है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved