• img-fluid

    मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग को बड़ी सफलता, हफ्तेभर में 14 करोड़ का कोकीन किया जब्त

  • October 04, 2022

    मुंबई। मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Mumbai Airport) पर सीमा शुल्क अधिकारियों (Customs Officers) ने 9.8 करोड़ रुपये का कोकीन जब्त किया है. यह कोकीन (Cocaine) इथियोपिया (Ethiopia) की राजधानी आदिस अबाबा (Addis Ababa) से इथियोपियाई एयरलाइंस (Ethiopian Airlines) की फ्लाइट ईटी-610 के जरिये मुंबई लाया गया था.

    समाचार एजेंसी के मुताबिक, मादक पदार्थ (narcotics) की तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अधिकारियों ने आरोपी से 980 ग्राम कोकीन बरामद किया है. आरोपी ने इस मादक पदार्थ को अंडरगारमेंट में छुपा रखा था.



    महिला ने सैंडल में ऐसे छिपा रखा था 4.9 करोड़ का कोकीन
    समाचार एजेंसी के मुताबिक, पिछले गुरुवार (29 सितंबर) को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने एक महिला यात्री (female passenger) को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके सैंडल में छिपाया गया 4.9 करोड़ रुपये मूल्य का कोकीन बरामद किया था. मादक पदार्थ की तस्करी में जुटी महिला को संदेह के आधार पर पकड़ लिया गया.

    एक अधिकारी ने रविवार (2 अक्टूबर) को बताया कि तलाशी के दौरान महिला के सैंडल में बने खोखले खांचों में छिपाकर रखा गया 490 ग्राम कोकीन बरामद किया गया जिसका बाजार मूल्य 4.9 करोड़ रुपये है. महिला को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने संदेह के आधार पर पकड़ा था.

    सीमा शुल्क विभाग ने दी ये जानकारी
    मुंबई के सीमा शुल्क विभाग ने ट्वीट करके बताया कि कोकीन को छिपाने के लिए सैंडल में विशेष तरह के खांचे बनवाए गए थे. इसमें बताया गया कि यात्री को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी के ठिकाने और उसके बारे में विस्तृत जानकारी का पता लगाया जा रहा है.

    मुंबई में विदेश से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सीमा शुल्क विभाग सख्त है. अधिकारी इन गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. अधिकारियों की सतर्कता के चलते हफ्तेभर के भीतर दो बार करोड़ों रुपये का कोकीन को जब्त किया जा चुका है.

    Share:

    सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है ज्यादा बोर होना, इन टिप्‍स की मदद से बोरियत होगी दूर

    Tue Oct 4 , 2022
    नई दिल्‍ली। खुशी जीवन के लिये बहुत जरूरी होता है कि आप शारीरिक और मानसिक (physical and mental) रूप से स्वस्थ्य (Health) हों. हमारा शरीर तभी स्वस्थ्य रहेगा जब हमारा मानसिक स्तर मजबूत होगा और हम मन से खुश रहेगें. हालांकि पिछले कुछ समय में तेजी से बदलते परिवेश का हमारे मानसिक विकास पर काफी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved