• img-fluid

    केदारनाथ में पहाड़ी से गिरने लगे बड़े-बड़े पत्थर, लैंडस्लाइड में 3 लोगों की मौत

  • July 21, 2024

    देहरादूनः उत्तराखंड के केदारनाथ में भीषण हादसा हो गया है. केदारनाथ मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग में अचानक लैंडस्लाइड होने से 3 यात्री पहाड़ के मलबे की चपेट में आग गए. उनकी मौत हो गयी, जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं. उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जारी है. साथ ही मानसून भी कहर बरपा रहा है. यहां भीषण बारिश की वजह से लगातार पहाड़ों के दरकने की खबरें सामने आ रही हैं.

    रविवार सुबह केदारनाथ मंदिर के पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया. केदारनाथ मंदिर जाते समय भूस्खलन की चपेट में आने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के अनुसार, तीर्थयात्रियों ने सुबह-सुबह गौरीकुंड से अपनी यात्रा शुरू की थी. चीड़वासा के पास एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.


    चार धाम यात्रा के दौरान ही रविवार सुबह श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर के तरफ निकले थे. इसी दौरान पैदल मार्ग पर चिरबाटिया के पास भीषण हादसा हो गया. एकाएक पहाड़ दरकने से लोग अपनी जान बचाकर भाग पाते कि तभी कई श्रद्धालु मलबे की चपेट में आ गए. इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य बुरी तरह घायल हो गये हैं. मौके पर पहुंचे बचाव राहत दल ने तुरंत मलबे में दबे लोगों को निकालने की कवायद शुरू कर दी.

    बताया जा रहा है कि रेस्क्यू के दौरान तीनों मृतकों के शव निकाल लिये गये हैं. उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. जबकि अन्य घायलों को भी निकाला गया है. उन्हें इलाज के लिये अस्पताल रवाना किया गया है. बता दें कि बारिश के सीजन में उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में लैंडस्लाइड के मामले सामने आते हैं. बीते दिनों भी कई जगहों पर लैंडस्लाइड के घटनाऐं सामने आने से रोड जाम होने से कई खबरें सामने आयी थीं.

    Share:

    'गलती कर दी' जज साहब को हुआ अपनी चूक का एहसास, हाईकोर्ट का आदेश लिया वापस

    Sun Jul 21 , 2024
    बेंगलुरु: जजों को अक्सर ही भगवान के रूप की संज्ञा दी जाती रही है, जो लोगों के भविष्य का करते हैं. उनके आदेश से ही कोई आरोपी बेगुनाह साबित होकर आजाद हो जाता है, तो कोई को दोषी साबित होकर जेल में दिन काटने पड़ते हैं. जघन्य अपराधों के मामले में तो आरोपी की जिंदगी-मौत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved