• img-fluid

    बीजेपी के वरिष्ठ नेता का बड़ा बयान, कहा- भाजपा की खराब हालत के लिए सिंधिया जिम्मेदार

  • May 05, 2023

    इंदौर। भाजपा के वरिष्ठ नेता (senior bjp leader) और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत (Former MLA Bhanwar Singh Shekhawat) लगातार पार्टी के खिलाफ मुखर हैं। अब उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मप्र में भाजपा की खराब हालत (Bad condition of BJP in MP) के लिए सिंधिया जिम्मेदार हैं और भाजपा में अब जमीनी कार्यकर्ता (ground worker) और असली नेताओं की पूछ परख खत्म हो गई है।

    भंवर सिंह शेखावत ने दीपक जोशी की नाराजगी को लेकर कहा कि उन्होंने भी लगातार अपनी व्यथा बताने की कोशिश की लेकिन पार्टी में किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। अब उनका जो भी निर्णय है वो उनका अपना है। वो फिर सही है या गलत, दीपक जोशी जानें। भंवर सिंह शेखावत अपनी ही पार्टी में तवज्जो नहीं मिलने को लेकर व्यथित नजर आ रहे हैं। वे लगातार अपनी पार्टी को कह रहे हैं कि कांग्रेसियों के आने के बाद भाजपा की स्थिति खराब हुई है। उन्होंने बदनावर सीट से राज्यवर्धन दत्तीगांव के चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की कि वह 110% अगला चुनाव हारेंगे।


    उन्होंने कहा कि भाजपा में कांग्रेसियों के आने से जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है। बाहर से आए कांग्रेसियों ने पार्टी के अंदर पार्टी बना ली है और इसके बाद प्रदेश में भाजपा की राह मुश्किल दिख रह रही है। इतना ही नहीं, वे ये तक कह गए कि पिछले चुनाव में भाजपा की हार का कारण खुद भाजपा के नेता थे। इस तरह एक बार फिर उनके बगावती बोल सुनने को मिले हैं।

    उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी में इसी तरह चलता रहा तो आने वाला समय भाजपा के लिए मध्यप्रदेश में मुश्किल होगा। यदि सिंधिया के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाई गई होती तो आज भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बहुत मजबूत होती। उन्होंने कहा कि सिंधिया के आने के बाद भाजपा की जमीन खोखली हो गई, सिद्धांत छूट गए। इससे पहले कभी भाजपा नेताओं पर इतने भ्रष्टाचार के आरोप नहीं सुने, लेकिन सिंधिया के साथ जो लोग आए हैं उन्होंने खुलेआम लूट मचा रखी है।

    Share:

    मुख्य आरोपी येर्रा गंगी रेड्डी ने सीबीआई अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड में

    Fri May 5 , 2023
    हैदराबाद । आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री (Former Minister of Andhra Pradesh) वाई.एस. विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में (In YS Vivekananda Reddy Murder Case) मुख्य आरोपी (Prime Accused) येर्रा गंगी रेड्डी (Yerra Gangi Reddy) ने तेलंगाना उच्च न्यायालय के निर्देश पर (On the Directions of the Telangana High Court) शुक्रवार को सीबीआई अदालत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved