भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों में यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन प्रशासन सख्ती बरतने का विचार कर रही है। इस बीच नाइट कर्फ्यू (Night curfew) लगाए जाने को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narotam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के नए मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का फैसला सरकार इन जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का विचार सामने आने के बाद निर्णय लेगी। महाराष्ट्र से सटे 12 जिलों के लिए ही अलर्ट जारी किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved