भोपाल। मप्र के ग्वालियर जिले में भाजपा ने तीन दिवसीय सदस्यता अभियान चलाया। भाजपा के अनुसार इस तीन दिवसीय सदस्यता अभियान में सात हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वहीं भाजपा के इस दावे पर मप्र के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने सवाल उठाए हैं और दावे को फर्जी बताया है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा के सदस्यता के दावे पर कहा कि भाजपा लिस्ट जारी करे किसको सदस्यता दिलाई। पीसी शर्मा ने कहा कि जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है, उनमें कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता नहीं, भाजपा ने फर्जी सदस्यता कराए हैं। साथ ही उन्होंने जयभान सिंह पवैया के ट्वीट के जरिये भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस 135 साल पुरानी पार्टी है। यहां सबको अपनी बात रखने का हक है, इसलिए सब अपनी बात रखते हैं।
कोरोना को लेकर सरकार को घेरा
कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में अलग अलग कार्य क्षेत्र में लोगों के जीवन पर पड़े असर को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी है, कोरोना में इन्होंने जनता की सेवा की, इनकी सभी मांग पूरी हो। सरकार ड्राइवर-कंडक्टर को सरकार आर्थिक सहायत दें, ट्रांसपोर्ट यूनियन की मांग माने, टैक्स माफ करें। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। कोरोना पीडि़तों का निशुल्क इलाज बन्द न हो।