Ludhiana Court Blast: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में गुरुवार को जिला कोर्ट कैंपस में हुए विस्फोट को लेकर शक की सूइयां पाकिस्तान (Pakistan) की ओर भी घूम रही है. इस बात की आशंका पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने आशंका जाहिर की है. धमाके को लेकर उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान हमारा बॉर्डर देश है वह क्यों चाहेगा कि पंजाब में शांति रहे. उन्होंने बताया कि ब्लास्ट की आवाज बहुत ज्यादा तेज थी. ब्लास्ट की जांच को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब और केंद्रीय एजेंसियां मिलकर इस मामले की जांच करेगी.
घटना के बाद पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा, ”पंजाब बॉर्डर राज्य है. जब इस तरह का विस्फोट होता है तो राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ पंजाब की एजेंसियां जांच के लिए आएंगी.” उन्होंने कहा, ”ब्लास्ट की आवाज बहुत ज्यादा तेज थी.”
बता दें कि कोर्ट परिसर में हुए इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक यह विस्फोट कोर्ट कैंपस की दूसरी मंजिल पर हुआ. पुलिस ने बताया कि जिस वक्त धमाका हुआ उस समय कोर्ट की कार्यवाही चल रही थी. धमाका इतना जबरदस्त विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि परिसर की एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और वहां खड़े कुछ वाहनों को भी नुकसान देखने को मिला है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved