मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग का ऐंगल आने के बाद बड़े-बड़े बॉलिवुड और टीवी कलाकार इस ड्रग्स के दलदल में फसते नज़र आ रहे है। रिया चक्रवर्ती जेल में हैं तो केस में अब तक NCB द्वारा दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह जैसी बड़ी ऐक्ट्रेसेस से पूछताछ की जा चुकी है। अब इस पूरे मामले में और बड़ा खुलासा हुआ है जो बड़े ऐक्टर्स से जुड़ा है।
मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी के एक अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर कई बड़े खुलासे किये है। एनसीबी की पूछताछ में ड्रग्स पेडलर्स ने बॉलिवुड के चार नामो का खुलासा किया हैं। ये चार ऐक्टर्स शाहरुख खान, रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और डिनो मोरिया हैं। शाहरुख को ड्रग्स अर्जुन रामपाल सप्लाई करते आ रहे हैं। डिनो किसे सप्लाई करते थे, इसका पता लगाया जाना बाकी है। बता दें, अब तक खबरों में A, D, R और S जैसे कोड नाम सामने आ रहे थे और कहा जा रहा था कि ये इंडस्ट्री के बड़े मेल ऐक्टर्स हैं।
Also Read: ड्रग केसः शाहरुख, रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल के नाम आने पर क्या रही NCB की प्रतिक्रिया
फिल्म संजू के प्रचार के दौरान, रणबीर कपूर ने एक पत्रिका के साथ एक साक्षात्कार के दौरान निकोटीन की अपनी लत के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने चार महीने के लिए धूम्रपान छोड़ दिया था लेकिन फिर से सिगरेट पीना शुरू कर दी है। रणबीर ने कबूल किया कि वह इस छुटकारे को लेकर डरा हुए है क्योंकि वह 15 साल की उम्र से ही निकोटीन का आदी है। संजू ’के अभिनेता ने यह भी कहा कि इस लत से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने ऑस्ट्रिया की यात्राएं कीं। डॉक्टर धूम्रपान छोड़ने में मदद करने के लिए कानों में इंजेक्शन थे।
बता दे NCB द्वारा दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से की गयी पूछ ताछ में अभिनेत्रियों ने अपने ऊपर लगे हुए सरे आरोपों को अस्वीकार किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved