इंदौर। खजराना पुलिस के हाथ फिर तीन ड्रग तस्कर आ गए, जिनके पास से करीब पांच लाख की ड्रग मिली। पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। खजराना टीआई मनोज सेंधव की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शाहिद पेट्रोल पंप के पीछे तीन संदिग्ध खड़े हैं। इस पर थानेदार घनश्याम मिश्रा,एएसआई राकेश परमार, प्रआ पंकज सावरिया, आरक्षक टिंकूसिंह, शशांक, अंशु शर्मा की टीम ने इनकी घेराबंदी की तो पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ लगाकर तीनों तस्करों को पकड़ा।
[rlpost]
इनके नाम सेजान उर्फ बिट्टू खान, रेहान उर्फ अली उर्फ बाबर, लक्की सुमन पिता बजरंग सुमन सभी निवासी राजस्थान हैं। इनके पास से 50 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। इससे पहले पुलिस ने इमरान गौरी को ड्रग के साथ पकड़ा था। उससे पूछताछ में समीर के नेटवर्क तक पुलिस पहुंची और मालवा मिल के समीर के भाई नाजिम, साथी अल्ताफ, सलमान और मो. अरशद तक पहुंची थी। ये लोग राजस्थान के बिट्टू से ड्रग बुलवाते थे। बिट्टू और उसके साथियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी उसमें फंस गए। अब इन तस्करों के पीछे बैठे राजस्थान की लाला गैंग तक पुलिस पहुंचने वाली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved