img-fluid

बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 661 अंक लुढ़का

July 14, 2020

नई दिल्‍ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलावार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान पूरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 660.63 अंक और 1.80 फीसदी लुढ़कर 36,033.06 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 195.35 अंक और 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 10,607.35 के स्‍तर पर बंद हुआ।

कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक में 5 फीसदी की गिरावट रही है, जबकि मारुति, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, एसबीआई, एचडीएफसी और कोटक बैंक भी टॉप लूजर्स में शामिल हैं। साथ ही टाइटन, एयरटेल और बजाज ऑटो में भी तेजी रही है।

इसके अलावा निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 10 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 3.16 और 2.5 फीसदी के करीब गिरावट है। हालांकि, ऑटो इंडेक्स भी 2.4 फीसदी टूटा है, जबकि मेटल में 2.5 फीसदी और आईटी में एक फीसदी गिरावट रही है। वहीं, रियल्टी भी कमजोर होकर बंद हुआ, जबकि फार्मा इंडेक्स में हल्की तेजी रही है।

उल्‍लेखनीय है कि इसके एक दिन पहले बाजार मजबूत होकर बंद हुआ था। वहीं, ग्लोबल संकेतों की बात करें तो नैसडेक करीब 2 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ था। लेकिन, आज एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

थोक महंगाई दर जून में 1.81 फीसदी घटी, लेकिल खद्य पदार्थ महंगे

Tue Jul 14 , 2020
नई दिल्‍ली। महंगाई के र्मोचे पर राहत देने वाली खबर आई है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई दर जून में 1.81 फीसदी घट गई है। इससे पहले मई में ये 3.21 फीसदी घटी थी। महंगाई दर में ये गिरावट मई महीने में ईंधन और बिजली की कीमतों में तेज गिरावट की वजह से आई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved