• img-fluid

    बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 634 अंक लुढ़का

  • September 04, 2020

    मुम्बई। वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेत तथा मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स पर दबाव की वजह से कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए।

    कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 633.76 अंक यानी 1.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 38,357.18 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी इंडेक्स निफ्टी 193.60 अंक यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 11,333.85 के स्‍तर पर बंद हुआ।

    गौरतलब है कि चौतरफा बिकवाली में निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है। रियल एस्टेट, मेटल शेयरों की ज्यादा पिटाई हुई है। आईटी,फार्मा कंपनियों में भी बिकवाली हावी रही, जबकि बैंक निफ्टी 519 अंक गिरकर 23,012 पर बंद हुआ।

    भारतीय रूपया 33 पैसे मजबूत होकर बंद हुआ

    कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय रुपया घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 33 पैसे मजबूत होकर 73.14 पर बंद हुआ।

    अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.38 के स्तर पर मजबूती के साथ खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान यह 33 पैसों की मजबूती के साथ मजबूत होकर 73.14 पर बंद हुआ। ज्ञात हो कि कारोबार के दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.01 के ऊपरी स्तर और 73.47 के निचले स्तर को देखा।

    उल्लेखनीय है कि तेल आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से गुरुवार को रुपया 44 पैसे गिरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.47 के स्तर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी में सिल्‍वर लेक

    Fri Sep 4 , 2020
    नई दिल्‍ली। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब रिलायंस रिटेल में विनेवश को आगे बढ़ा रहे हैं। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक रिलायंस रिटेल और अमेरिकी इन्वेस्टर सिल्वर लेक के बीच विनिवेश को लेकर बातचीत जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक सिल्वर लेक रिलायंस रिटेल में 1.7-1.8 फीसदी हिस्सेदारी 7500 करोड़ रुपये में खरीद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved