नई दिल्ली (New Delhi) । बिटिया की शादी की चिंता करने वाले पैरेंट्स के लिए मोदी सरकार (Modi government) की स्कीम- सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi yojana) काफी मददगार साबित हो सकती है। इस स्कीम के तहत आप सिर्फ 250 रुपये के निवेश से शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, सरकार की ओर से 8.2% ब्याज दिया जाता है। आइए डिटेल जान लेते हैं।
अधिकतम कितना जमा कर सकते हैं
एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम जमा राशि ₹250 और अधिकतम जमा राशि ₹1.5 लाख है। खाता किसी लड़की के नाम पर उसके 10 वर्ष की आयु होने तक खोला जा सकता है। वहीं, एक लड़की के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है।
कब पैसे निकाल सकते हैं
खाताधारक की उच्च शिक्षा के उद्देश्य से शिक्षा व्यय को पूरा करने के लिए निकासी की अनुमति दी जाएगी। 18 वर्ष की आयु के बाद लड़की की शादी होने पर खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है। खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष की अवधि पूरी होने पर मैच्योर हो जाएगा। बता दें कि खाता डाकघरों और अधिकृत बैंकों में खोला जा सकता है। खाते को भारत में कहीं भी एक डाकघर/बैंक से दूसरे में स्थानांतरित किया जा सकता है। योजना के तहत जमा राशि पर टैक्स छूट का भी प्रावधान है।
अप्रैल-जून अवधि ब्याज
सरकार ने एक अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिये विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। मतलब ये कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर पहले की तरह 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।
इसी तरह, पीपीएफ और बचत जमा पर भी ब्याज दरें क्रमश: 7.1 प्रतिशत और चार प्रतिशत पर बरकरार रखी गई हैं। किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत होगी और यह निवेश 115 महीनों में परिपक्व होगा। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर एक अप्रैल से 30 जून, 2024 की अवधि के लिए 7.7 प्रतिशत होगी। वहीं, मासिक आय योजना के लिए ब्याज दर चालू तिमाही की तरह 7.4 प्रतिशत होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved