img-fluid

फोन के जरिए किया इस देश में बड़ा घपला, महिला से लूट ले गए 240 करोड़ रुपये

April 21, 2021

डेस्‍क। हॉन्ग कॉन्ग में कुछ शातिर चोरों ने एक 90 साल की महिला को 32 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 240 करोड़ का चूना लगाया है। इसे हॉन्ग कॉन्ग के इतिहास का सबसे बड़ा फोन स्कैम कहा जा रहा है। ये महिला हॉन्ग-कॉन्ग के रसूखदार लोगों में शुमार की जाती रही हैं। साउथ पुलिस ने इस मामले में एक 19 साल के यूनिवर्सिटी स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है और फोन स्कैमर्स के एक अकाउंट से 8 करोड़ रूपए बरामद किए हैं। पुलिस ने इस अकाउंट को फ्रीज कर दिया है लेकिन फोन स्कैमर्स बाकी पैसा चपत कर चुके हैं।

पुलिस के मुताबिक, इस महिला को एक फोन आया था और इस शख्स ने अपने आपको कानून प्रवर्तन अधिकारी बताया गथा। पुलिस के सोर्स ने कहा कि इस महिला को कहा गया था कि उनकी आइडेंटिटी का इस्तेमाल कुछ खतरनाक अपराधी कर रहे हैं और इसके चलते उन्हें काफी दिक्कतें हो सकती है। इसके बाद उन्हें पैसा ट्रांसफर करने की सलाह दी गई ताकि इस बात की जांच की जा सके कि उनका पैसा गैर-कानूनी तो नहीं है। इस महिला को कहा गया था कि चीन के एक बेहद गंभीर क्रिमिनल केस में उनका इस्तेमाल किया जा रहा है। ये सुनने के बाद महिला काफी डर गई थी।


हालांकि महिला को कहा गया था कि उसे फिक्र करने की जरूरत नहीं है और उनका सारा पैसा जांच के बाद वापस भेज दिया जाएगा लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो महिला को शक हुआ और उसने इस मामले में पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस के सोर्स के मुताबिक, कुछ समय पहले प्लंकेट रोड पर स्थित इस महिला के घर एक स्टूडेंट पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक, इस स्टूडेंट ने महिला को कम्युनिकेट करने के लिए फोन भी दिया था। इसी नंबर पर इस महिला को फोन स्कैमर ने फोन किया गया था। इस महिला ने इसके बाद 239 करोड़ रूपए तीन अकाउंट्स में जमा कर दिए थे। महिला ने इसके लिए अपने अकाउंट में 5 महीनों में 11 बार ट्रांजेक्शन कराया था।

इस महिला को जब एहसास हुआ कि उसके साथ स्कैम किया जा चुका है तो उसने इस मामले में पुलिस को खबर की थी। इस केस को कोवलुन ईस्ट रिजनल क्राइम यूनिट संभाल रही है। इससे पहले युएन लॉन्ग में रहने वाली एक 65 साल की महिला को भी फोन स्कैमर्स ने 64 करोड़ का चूना लगा दिया था। गौरतलब है कि हॉन्ग कॉन्ग में फोन स्कैम के केसों में इस साल काफी वृद्धि देखने को मिली है। पिछले साल यानि 2020 के पहले चार महीनों में फोन स्कैम के 169 मामले सामने आए थे। हालांकि इस साल इनमें 18 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है और अब तक फोन स्कैम के 200 मामले सामने आ चुके हैं।

Share:

इंदौर में शख्स की Corona से मौत, पत्नी ने चीन से Video Call कॉल पर दी अंतिम विदाई

Wed Apr 21 , 2021
इंदौर। कोरोना वायरस ने इंसानियत को मजबूर करके रख दिया है। लोग इतने मजबूर हैं कि अपने सगे संबंधियों का अंतिम संस्कार तक नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है। यहां चीन के एक बैंक में काम करने वाले व्यक्ति की कोरोना से मौत हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved