भोपाल। प्रदेश कांग्रेस ने मप्र सरकार द्वारा आयुष मंत्रालय के सहयोग से लोगों को कोरोना से बचने के लिए वितरित कराए गए काढ़ा वितरण पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने मांग की है सरकार ने पांच करोड़ लोगों को काढ़ा वितरित करने का दावा किया है, लेकिन सरकार को सूची जारी करना चाहि। कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से जनता का तीसरा सवाल पूछते हुये,त्रिकुट काढा वितरण की जानकारी एवं हितग्राहियों की सूची सार्वजनिक करने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा है कि आपने 1करोड़ से 5करोड़ तक त्रिकूट काढा पैकेट बांटने का दावा किया है। जबकि प्रदेश में जिससे भी पूछो वह कहता है नहीं मिला। कांग्रेस ने याद दिलाया कि कमलनाथ जी ने आपके ऋण माफी पर सवाल उठाते ही किसानों की सूची ट्रक से आपके घर भेज दी थी। अब प्रदेश कह रहा है कि काढा वितरण एक घोटाला है तो क्या आप पांच करोड़ काढ़ा प्राप्त करने वालों की सूची जारी करेंगे? 5करोड़ पैकेट बांटने के लिये उन्होंने कितने लोगों की ड्यूटी लगाई पहले उनकी ही सूची जारी कर दें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved