img-fluid

Amazon पर महाबचत, ऐसे खरीदे 1 रुपये में आधा किलो टमाटर और चीनी

December 23, 2021

नई दिल्ली। Amazon ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक बहुत प्रसिद्ध वेबसाइट है। इसमें आपको शॉपिंग के लिए अच्छी छूट मिलती है। अमेज़न पर रोजाना किसी न किसी चीज पर जबरदस्त ऑफर्स (great offers) मिलते हैं। यहां डील ऑफ द डे (deal of the day) और फ्रेश डील्स (fresh deals) आती रहती हैं। यदि आप भी राशन खरीदना चाहते हैं और ऑफर्स का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए आज यह मौका सही है। अमेजन के ग्रॉसरी आइटम्स (amazon grocery items) पर धमाकेदार डिस्काउंट दिए जा रहे है। आज फ्रेश डील्स @ Rs 1 में टमाटर (tomato) और चीनी (Sugar) भी इस लिस्ट में शामिल है।

वैसे तो आधा किलो टमाटर (half kilo tomatoes) की कीमत 45 रुपये है, लेकिन आज टमाटर पर 97% का डिस्काउंट Amazon की और से दिया जा रहा है। यानी 45 रुपये के आधा किलो टमाटर को 1 रुपये में खरीदा जा सकता है। लेकिन आपको बता दें कि ऑफर में आप सिर्फ आधा किलो टमाटर ही खरीद पाएंगे।


आम तौर पर चीनी की कीमत 70 रुपये है। अमेजन के ब्रांड वेदाका (Amazon brand Vedaka) के एक किलो चीनी (one kilo sugar) के पैकेट को सिर्फ 1 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 98% की छूट मिल रही है. यहां भी आपको ऑफर (offer) में चीनी एक किलो ही मिलेगी।

बाजार (Market) में 10 किलो आशीर्वाद आटे की कीमत 375 रूपये है, लेकिन अमेज़न के इस ऑफर में 349 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा बाकी आइटम्स पर 40% का ऑफ दिया जा रहा है। चिप्स और स्नैक्स (Chips and Snacks) पर 20% का ऑफ मिल रहा है।

Share:

शहर में फिल्मी कलाकारों का जमावड़ा, मोनिका बेदी आएगी

Thu Dec 23 , 2021
निजी कार्यक्रमों में और शूटिंग में शामिल होंगे कलाकार इंदौर। सारा अली खान और विक्की कौशल (Sara Ali Khan and Vicky Kaushal) तो शहर में अपनी फिल्म प्रोडक्शन (own film production) नं. 25 की शूटिंग (Shooting) के लिए लंबे समय तक है ही, लेकिन इस महीने के आखिर तक और नए साल में शहर में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved