मुंबई। सेलेब्रिटी कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी (Prince Narula and Yuvika Chaudhary) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रिंस नरुला का दावा है कि उनकी पत्नी ने बच्चे की डिलीवरी डेट को लेकर उन्हें अंधेरे में रखा। यह बात तब खुली जब प्रिंस ने एक व्लॉग बनाया जिसमें उन्होंने युविका और उनके परिवार के प्रति ऐसा करने के लिए नाराजगी जताई। बाद में युविका चौधरी ने भी एक व्लॉग पोस्ट करते हुए इस मामले पर सफाई दी, लेकिन अपने निजी मामलों को पब्लिकली उछालने से मना कर दिया। प्रिंस इसके बाद भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए मामले के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की।
प्रिंस बोले- रिश्तों से ज्यादा व्लॉग जरूरी है
रोडीज फेम एक्टर प्रिंस नरुला ने सोमवार को एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने बिना युविका का नाम लिए लिखा कि कुछ लोग मासूम दिखने के लिए व्लॉग में भी झूठ बोल देते हैं। लेकिन जो खामोश रहते हैं वो गलत बन जाते हैं। प्रिंस नरुला ने अपनी पोस्ट में लिखा, “कुछ लोग व्लॉग में झूठ बोलकर सच्चे बन जाते हैं और कुछ लोग चुप रहकर गलत साबित हो जाते हैं। इस जमाने में रिश्तों से ज्यादा व्लॉग जरूरी है। प्रिंस ने इंस्टा स्टोरी पर एक क्लिप भी पोस्ट की थी जिसमें जया किशोरी जी बता रही हैं कि मानसिक शांति के लिए चुप रहना कैसे महत्वपूर्ण है।
“मुझे लगा पता नहीं कैसा सरप्राइज है”
प्रिंस ने व्लॉग में कहा कि कैसे उन्हें किसी और से बच्चे की डिलीवरी के बारे में पता चला। प्रिंस नरुला ने अपने व्लॉग में कहा, “पहले जब बेबी होना था तो मुझे पता ही नहीं था, मैं पुणे में शूटिंग कर रहा था। अचानक मुझे पता चला किसी से कि आज डिलीवरी है। मेरे लिए सरप्राइज रखा हुआ था, मुझे लगा पता नहीं कैसा सरप्राइज है। थोड़ा अजीब लग रहा था, मैं भागकर आया। यहां आया तो पेरेंट्स को कॉल किया और वो भी गुस्सा हो रहे थे।” वहीं युविका चौधरी ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें एडमिट होने के लिए 2 दिन पहले ही बताया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved