img-fluid

पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में बड़ा खुलासा, चचेरा भाई निकला मास्टरमाइंड

January 04, 2025

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पत्रकार मुकेश चंद्राकर (journalist mukesh chandrakar) की हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान उसके अपने चचेरे भाई के रूप में हुई है. रितेश चंद्राकर उन तीन लोगों में शामिल है, जिन्हें 28 वर्षीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के लिए गिरफ्तार किया गया है. मुकेश ने हाल ही में बस्तर क्षेत्र में गंगालूर से हिरोली तक 120 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया था.

मुकेश चंद्राकर अपनी खोजी रिपोर्टों के लिए जाने जाते थे. इस परियोजना का शुरुआती टेंडर 50 करोड़ रुपये था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया. परियोजना का काम ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के पास था. मुकेश के खुलासे के बाद राज्य सरकार ने जांच शुरू की, जिससे क्षेत्र के ठेकेदार लॉबी में हलचल मच गई.

सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश ने कथित तौर पर 1 जनवरी की रात को मुकेश के साथ ठेकेदार की मीटिंग तय की थी. मीटिंग के बाद, मुकेश का फोन ऑफ हो गया और उसके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने उसे लापता बता दिया. पत्रकार का शव दो दिन बाद चट्टनपारा में सुरेश की एक प्रॉपर्टी पर स्थित सेप्टिक टैंक में मिला, जहां उसे आखिरी बार देखा गया था. पुलिस ने रितेश और परिवार के एक अन्य सदस्य दिनेश चंद्राकर सहित तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, भ्रष्टाचार के केंद्र में आया ठेकेदार सुरेश अभी भी फरार है.


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुकेश और रितेश के बीच अच्छी दोस्ती रही है. वे अक्सर उस प्रॉपर्टी पर मिलते थे जहां पत्रकार का शव मिला था. दोनों की अच्छी दोस्ती के बावजूद, सड़क परियोजना में भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले मुकेश के काम से रिश्तों में कड़वाहट आ गई. हालांकि, मुकेश के परिवार को कोई सीधी धमकी नहीं दी गई थी.

मुकेश ने 2012 में अपना पत्रकारिता करियर शुरू किया और बाद में अपना यूट्यूब चैनल बस्तर जंक्शन बनाया, जिसके 1.59 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं. बीजापुर के बासागुड़ा गांव के निवासी मुकेश स्थानीय मुद्दों पर अपनी निडर रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे. राज्य सरकार ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है. इस बीच, पुलिस सुरेश चंद्राकर की तलाश कर रही है और मामले से जुड़े कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.

मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में प्रशासन ने आरोपी सुरेश चंद्राकार के ठिकानों पर जेसीबी से कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन अवैध निर्माण पर जेसीबी से कार्रवाई कर रहा है. इसके अलावा मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में एसआईटी गठित की गई है. जांच के लिए सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खातों को होल्ड किया गया है.

वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पत्रकार की हत्या की निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बस्तर, छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार स्तब्ध करने वाला है. खबरों के मुताबिक, मुकेश जी ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा किया था जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. मेरी राज्य सरकार से मांग है कि इस मामले में सख्त और त्वरित कार्रवाई हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले और दिवंगत के परिजनों को उचित मुआवजा एवं नौकरी पर विचार किया जाए. विनम्र श्रद्धांजलि.’

मुकेश चंद्राकर की हत्या पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, ‘पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के रिश्तेदार रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और उनके कर्मचारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है. कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर और अन्य आरोपियों के सभी बैंक खाते सील किए जा रहे हैं. सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खाते भी आज होल्ड किए गए हैं…”

Share:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी कर दी 29 उम्मीदवारों की पहली सूची

Sat Jan 4 , 2025
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए (For Delhi Assembly Elections) भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी (BJP released the first list of 29 Candidates) । शनिवार को जारी यह सूची भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की समीक्षा और दिल्ली के चुनावी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए जारी की गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved